Katas Raj Mandir Pakistan: श्री कटासराज मंदिरों के दर्शन के लिए भारतीय तीर्थयात्रियों को 62 वीजा जारी
punjabkesari.in Tuesday, Dec 19, 2023 - 06:54 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
गुरदासपुर (विनोद): पाकिस्तान सरकार ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के चकवाल जिले में किला कटास के नाम से जाने जाने वाले श्री कटासराज मंदिरों के दर्शन के लिए भारतीय तीर्थयात्रियों को 62 वीजा जारी किए हैं। भारतीय हिंदू तीर्थयात्री इस वर्ष 19-25 दिसम्बर तक पाकिस्तान की यात्रा करेंगे।
इन श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पाकिस्तान सरकार ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं। ये श्रद्धालु पंजाब के चकवाल जिले में श्री कटासराज मंदिरों, जिन्हें किला कटास के नाम से भी जाना जाता है, में माथा टेकने जाएंगे।