Kashi Dev Diwali: काशी की देव दीपावली बनी Luxury Festival, बढ़े दामों से सैलानी हुए परेशान
punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 09:28 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Kashi Dev Diwali: वाराणसी की देव दीपावली इस बार पहले से भी ज्यादा भव्य नज़र आ रही है। गंगा के घाटों पर लाखों दीपों की रोशनी से पूरी काशी जगमगा उठी है, लेकिन इस रौनक का असर आम लोगों की जेब पर साफ दिखाई दे रहा है। श्रद्धालुओं और सैलानियों की भारी भीड़ के चलते होटल, नाव और अन्य सेवाओं के दाम आसमान छू रहे हैं। जहां पहले सस्ते में ठहरने और घूमने की सुविधा मिल जाती थी, वहीं अब दरें कई गुना बढ़ चुकी हैं। ऐसे में इस बार काशी की देव दीपावली सिर्फ आस्था का नहीं, बल्कि करोड़ों के कारोबार का भी पर्व बन गई है।
आसमान छूते होटल किराए
देव दीपावली के दौरान काशी के होटल्स और गेस्ट हाउसों में कमरे की दरें आसमान छू रही हैं। सामान्य दिनों की तुलना में इस बार किराए लगभग तीन गुना यानी करीब 300% तक बढ़ गए हैं। जहां पहले ₹1500 में कमरा मिल जाता था, अब वही कमरे ₹4000 से ₹5000 तक पहुंच गए हैं।
नाव की सैर अब तीन गुना महंगी
गंगा आरती और घाटों की जगमगाहट का नज़ारा देखने के लिए नाव यात्रा की मांग बढ़ गई है। इसका असर किराए पर साफ दिख रहा है, जो नाव पहले 500 रुपये में मिलती थी, अब उसी सवारी के लिए 1,500 रुपये तक देने पड़ रहे हैं।
कारोबारियों के चेहरे खिले
देव दीपावली के मौके पर वाराणसी की गलियां रोशनी और व्यापार दोनों से जगमगा उठी हैं। फूल, दीये, मिठाई और सजावट की दुकानों पर बिक्री कई गुना बढ़ गई है। अनुमान है कि इस बार का कुल कारोबार 300 से 400 करोड़ रुपये के पार जा सकता है।
ट्रैफिक और भीड़ से बढ़ी चुनौतियां
घाटों तक पहुंचने के लिए स्थानीय प्रशासन ने खास इंतज़ाम किए हैं, लेकिन पर्यटकों की भारी भीड़ से ट्रैफिक और पार्किंग की परेशानी भी बढ़ गई है। सुरक्षा और सफाई के लिए अतिरिक्त टीमों की तैनाती की गई है।
