संजीवनी बूटी की तरह आपके लिए काम कर सकता है कपूर, जानिए कैसे

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2020 - 01:43 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जहां एक तरफ़ हिंदू धर्म में पूजा-पाठ का महत्व बताया गया है। तो वहीं ज्योतिष शास्त्र में इसी पाज पाठ के साथ-साथ कई उपाय बताए गए हैं जिनको करने से न केवल लाइफ की टेंशन्स कम होती है बल्कि कई तरह के लाभ होते हैं। जो धन, स्वास्थ्य, नौकरी, लव-लाइफ आदि से संबंधित से हो सकते हैं। हम जानते हैं इन लाभों के बारे में जानकर आप के मन में इन उपायों को जानने की इच्छा ज़रूर जाग गई होगी। तो आपको बता दें आपको इसके लिए ज्यादा कुछ सोचने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि हम आपको किन्हीं ऐसे ही उपायों के बारे में बताने वाले हैं। जिससे आपको विभिन्न तरह का लाभ प्राप्त होगा।
PunjabKesari, kapur, कपूर, कर्पूर, Jyotish Vidya, Jyotish Gyan, Astrology In Hindi, ज्योतिषशास्त्र, Jyotish Vidya, Jyotish Gyan, Astrology In Hindi, ज्योतिषशास्त्र, Vastu Hindi Tips, Vastu Shastra In Hindi
हिंदू धर्म में होने वाली पूजा में कई तरह की साम्रगी का इस्तेमाल किया जाता है। जिसमें से एक है कपूर। जिसका देवी-देवताओं की आरती आदि में उपयोग किया जाता है। लेकिन क्या आप लोग जानते हैं इससे कई तरह के ज्योतिष उपाय भी किए जा सकते हैं जिनसे आपकी सभी समस्याएं खत्म हो सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इन उपायों के बारे में-

अगर आपके जीवन में धन की कमी हो तो रात के समय चांदी की कटोरी (नोट: अगर चांदी की कटोरी न हो तो किसी दूसरे बर्तन) में कपूर और लौंग जलाएं। अगर बहुत मेहनत करने के बाद भी आपको धन की कमी का सामना करना पड़ रहा होगा तो इस उपाय से आपके पास धन स्थिर होने लगेगा और आपको लाभ होगा।
PunjabKesari, kapur, कपूर, कर्पूर, Jyotish Vidya, Jyotish Gyan, Astrology In Hindi, ज्योतिषशास्त्र, Jyotish Vidya, Jyotish Gyan, Astrology In Hindi, ज्योतिषशास्त्र, Vastu Hindi Tips, Vastu Shastra In Hindi
अगर आपके घर में अचानक से हर छोटी-बड़ी बात पर झगड़े होने लगे तो कपूर को घी में भिगोकर सुबह-शाम जलाएं। बाद में जलते हुए इस कपूर को पूरे घर में घूमाएं। इससे घर में पैदा नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। जिससे कलह-क्लेश कम होते हैं।

अगर आपको ऐसा लग रहा होगा कि आपका भाग्य आपका साथ नहीं दे रहा यानि आप से रूठा हुआ है तो अपने दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलने के लिए पानी में कपूर के तेल की कुछ बूंदें डाल दें और उससे नहाएं। कुछ ही दिनों में आपको सकारात्मक प्रभाव दिखने लगेंगे।

जीवन में वास्तु दोष की एंट्री ने परेशान कर दिया है तो घर की उस जगह जहां वास्तु दोष उत्पन्न हुआ हो उस पर कपूर की दो टीकिया रख दें। जब ये टीकिया खत्म होने लगे तो दूसरी टिकिया उसके पास रख दें। ऐसा करने से घर में मौजूद वास्तुदोष धीरे-धीरे दूर हो जाएगा।
PunjabKesari, kapur, कपूर, कर्पूर, Jyotish Vidya, Jyotish Gyan, Astrology In Hindi, ज्योतिषशास्त्र, Jyotish Vidya, Jyotish Gyan, Astrology In Hindi, ज्योतिषशास्त्र, Vastu Hindi Tips, Vastu Shastra In Hindi
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News