वास्तु गुरु कुलदीप सलूजा- वास्तु दोषों के कारण कपिल शर्मा के कनाडा स्थित केप्स कैफे पर हुई 2 बार गोलीबारी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 11:42 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ 

Kaps Cafe: कनाडा के सरे (Surrey) शहर के न्यूटन एरिया में प्रसिद्ध कॉमेडियन कपिल शर्मा ने 4 जुलाई, 2025 को केप्स कैफे (Kaps Cafe) खोला। जानकारी के अनुसार, कैफे की अंदरूनी सज्जा हल्के गुलाबी रंग से सजी है, जिसमें सुंदर सोफे और झूमर शामिल हैं, जो इसे एक खास और आकर्षक लुक देते हैं। कैफे खुलने के बाद से ही यह स्थानीय लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ, खुलने के बाद से ही हमेशा इस कैफे पर काफी चहल-पहल रहती थी।

Kaps Cafe
केप्स कैफे खुलने के लगभग एक महीने बाद ही 10 जुलाई, 2025 को कैफे पर गोलाबारी की घटना घटित हुई, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के हरि बॉक्सर ने ली है। इसके बाद 7 अगस्त को 2025 को सुबह 4ः40 पर कैफे पर पुनः गोलीबारी की घटना हुई। इस बार घटना की जिम्मेदारी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई ने ली। इनकी नाराजगी इस बात को लेकर थी कि कपिल शर्मा ने अपने नेटफ्लिक्स के शो में सलमान खान को आमंत्रित किया।

दोनों ही मामलों में कोई हताहत तो नहीं हुआ, लेकिन लगातार 2 बार हुए हमलों ने गंभीर सुरक्षा चिंताएं पैदा कर दी।

Kaps Cafe
27 अगस्त 2025 को मैं कनाडा विजिट के दौरान अपने सरे (Surrey) निवासी प्रिय गुरविंदर सिंह जी के साथ केप्स कैफे गया था, लेकिन कैफे पर ताला लगा हुआ था और बाहर सड़क पर पुलिस की गाड़ी मॉनिटरिंग कर रही थी।

आइये वास्तु की दृष्टि से जानते हैं, केप्स कैफे की बनावट में ऐसा क्या था, जिसके कारण इस कैफे को बहुत प्रसिद्धि तो मिली लेकिन साथ ही यहां गोलीबारी की घटना होने के कारण इस कैफे को बंद करना पड़ा।

Kaps Cafe

केप्स कैफे का मुख्य द्वार पश्चिम दिशा में है, इसके दक्षिण दिशा में दूसरी शॉप है, उत्तर दिशा में सड़क है और पीछे पूर्व दिशा में पार्किंग और उसके बाद सड़क है। उत्तर दिशा में पश्चिम से पूर्व की ओर ढलान है। कैफे के पूर्व  में ईशान कोण में आयताकार बढ़ाव है जोकि शुभ है। इस ढलान और बढ़ाव के कारण केप्स कैफे को बहुत प्रसिद्धि मिली।

केप्स कैफे का मेन एंट्रेंस पश्चिम नैऋत्य में है, यह द्वार अत्यंत अशुभ होता है, वास्तुशास्त्र में इसे यम का द्वार कहा जाता है। कैफे का उत्तर वायव्य भी बढ़ा हुआ है, जिस कारण इसका उत्तर ईशान घट रहा है। कैफे की पूर्व दिशा में पार्किंग के पास एक रोड आकर कैफे के पूर्व आग्नेय को प्रहार कर रही है। पूर्व आग्नेय की तरफ ही कैफे का बैक डोर भी है। यह सब वास्तुदोष ही विवाद का कारण बने और इन्हीं कारणों से केप्स कैफे पर गोलीबारी की घटना घटित हुई।

Kaps Cafe
कनाडा के टाउनशिप प्लानिंग नियमों के अनुसार, केप्स कैफे का न तो मेन एंट्रेंस बदला जा सकता है और न ही पीछे पूर्व आग्नेय का मार्ग प्रहार दूर किया जा सकता है। इसलिए बेहतर होगा कैफे को यहां से बंद करके किसी अन्य वास्तु अनुकूल स्थान पर स्थानांतरित कर लेना चाहिए।

वास्तु गुरु कुलदीप सलूजा
thenebula2001@gmail.com

Kaps Cafe


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News