Kanwar Yatra: कांवड़ लेकर ताजमहल पहुंची महिला

punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 07:15 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

आगरा: दक्षिणपंथी समूह की एक सदस्य ने गंगाजल चढ़ाने के लिए सोमवार को कांवड़ के साथ ताजमहल में प्रवेश करने का प्रयास किया। साथ ही समूह ने दावा किया कि यह स्मारक भगवान शिव का मंदिर है, जिसे ‘तेजो महालय’ कहा जाता है। हालांकि, ताजमहल के पश्चिमी द्वार पर लगाए गए अवरोधक पर तैनात ‘ताज सुरक्षा’ के पुलिसकर्मियों ने उसे रोक दिया। ताज सुरक्षा के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) सैयद अरीब अहमद ने बताया कि उसे पश्चिमी द्वार पर रोक दिया गया और वह ताजमहल में प्रवेश नहीं कर पाई। अहमद ने कहा, ‘कुछ समय बाद, उसने खुद ही राजेश्वर मंदिर में गंगाजल चढ़ाने का फैसला किया।’ खुद को आगरा में अखिल भारत हिंदू महासभा की जिला अध्यक्ष बताने वाली मीनू राठौर ने पुलिस अधिकारियों से उसे ‘तेजो महालय’ में गंगाजल चढ़ाने की अनुमति देने का अनुरोध किया था। 

‘उन्होंने दावा किया कि भगवान शिव उनके सपनों में आए और उन्होंने स्मारक पर गंगाजल चढ़ाने के लिए कहा। राठौर ने कहा, ‘मैं गंगाजल चढ़ाने के लिए तेजो महालय आई थी। सपने में, भगवान शिव ने मुझे बुलाया और मैं तेजो महालय में जल चढ़ाने के लिए कांवड़ लेकर आई लेकिन, उन्होंने (पुलिसकर्मियों ने) मुझे आगे बढ़ने से रोक दिया।’ 

अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता संजय जाट ने कहा, ‘ताजमहल में गंगाजल चढ़ाना हमारा अधिकार है क्योंकि ताजमहल ‘तेजो महालय’ है, जो भगवान शिव का मंदिर है। वह कासगंज के सोरों जी से कांवड़ लेकर आई और दो दिन की यात्रा कर आगरा पहुंची।’


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News