Kamika Ekadashi: कामिका एकादशी पर करें ये उपाय, मनोवांछित फल प्राप्ति के साथ धन आगमन के बनेंगे योग
punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2024 - 06:40 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Kamika Ekadashi : 31 जुलाई को श्रावण मास की पहली एकादशी पड़ रही है, जिसे कामिका एकादशी के नाम से जाना जाता है। हिंदू धर्म में सावन मास की एकादशी का बहुत महत्व माना गया है। वहीं इन दिनों श्री हरि योगनिद्रा पर होते हैं। ऐसे में इस दौरान किया गया पूजा-पाठ और भी ज्यादा मायने रखता है। इस साल कामिका एकादशी पर बेहद ही शुभ योग बन रहे हैं। जिसके चलते इस दिन श्री हरि की पूजा करने के साथ अगर कुछ उपाय किए जाएं तो आपके जीवन के सभी कष्टों को भगवान विष्णु हर लेते हैं। तो आइए जानते हैं कामिका एकादशी के दिन करने वाले कुछ चमत्कारी उपायों के बारे में-
सबसे पहले उपाय से- बता दें कि अगर आपको करियर में सफलता नहीं मिल रही है। तरक्की के राह बंद हो गए हैं तो ऐसे में ज्योतिष के अनुसार, कामिका एकादशी के दिन एक पीपल के पत्ते पर हल्दी से स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं और उसे भगवान विष्णु के चरणों में ‘ॐ नमो भगवते नारायणाय’ मंत्र का जाप करते हुए अर्पित कर दें। इसी के साथ उन्हें पीले रंग की मिठाई या केले का भोग लगाएं। ऐसी मान्यता है कि इस उपाय को करने से आपको कारोबार में वृद्धि होने लगती है और धन लाभ होने लगता है।
दूसरा उपाय है अपार धन की प्राप्ति के लिए- इसके लिए आपको करना ये है कि कामिका एकादशी के दिन पीले रंग के कपड़े में हल्दी की गांठ, पीली कौड़ियां और 1 रुपए का सिक्का रखकर उसे बांध दें। फिर ये पोटली केले पेड़ पर अर्पित कर दें। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस उपाय को करने से आपके घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं रहती है।
अगले उपाय की बात करें तो यदि आप कर्ज के बोझ से परेशान है और कर्ज से मुक्ति पाना चाहते हैं तो कामिका एकादशी के दिन पीपल वृक्ष पर 11 बार कच्चा सूत लपेटते हुए परिक्रमा करें। फिर परिक्रमा पूरी होने के बाद पीपल की जड़ में जल अर्पित करें। इसके बाद हाथ जोड़कर कर्ज से मुक्ति की प्रार्थना करें। धर्म शास्त्रों के अनुसार, जो भी इस उपाय को करता है उसे जल्द ही कर्ज से छुटकारा मिल जाता है।
तो वही धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, श्री हरि विष्णु को गुड़ अति प्रिय है। ऐसे में इस दिन भगवान विष्णु को गुड़ का भोग लगाएं। इससे वे अति प्रसन्न होते हैं। इतना ही नहीं इस गिन जरूरतमंद लोगों को गुड़ का दान करना भी बेहद शुभ माना गया है। इस दिन गुड़ का दान करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
इसके अलावा यदि आप अपनी कोई मनोकामना पूरी करना चाहते हैं तो इसके लिए कामिका एकादशी के दिन भगवान विष्णु का दूध में केसर मिलाकर अभिषेक करें। इस उपाय को करने से आपको मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी।