इन जन्मतिथियों पर पैदा हुए लोग धन की देवी लक्ष्मी के होते हैं खास प्रिय

punjabkesari.in Saturday, Nov 29, 2025 - 02:00 PM (IST)

Maa Lakshmi Special Birthdates: हर व्यक्ति अपने जन्म के साथ एक विशिष्ट ऊर्जा और भाग्य लेकर आता है, जिसका निर्धारण अंक ज्योतिष करता है। क्या आप जानते हैं कि आपकी जन्मतिथि आपके वित्तीय भविष्य और खर्च करने की आदतों के बारे में बहुत कुछ बता सकती है। अंक शास्त्र के अनुसार, कुछ विशेष तिथियों में जन्म लेने वाले जातक अत्यंत भाग्यशाली होते हैं। इन पर धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है, जिसके परिणामस्वरूप ये अपने जीवन में खूब पैसा कमाते हैं। इतना ही नहीं, इनका स्वभाव भी बहुत उदार होता है और ये धन को जमा करने के बजाय, खुशी और दरियादिली से खर्च करने में विश्वास रखते हैं। तो आइए जानते हैं वे कौन सी भाग्यशाली जन्म तिथियां हैं, जो ऐसे जातकों को धनवान और खुले दिल का बनाती हैं।

Maa Lakshmi Special Birthdates

मूलांक 1 (जन्मतिथि: 1, 10, 19, 28)
इस जन्मतिथि में जन्म लेने वाले लोगों का स्वामी सूर्य होते हैं। ये लोग जन्मजात लीडर होते हैं और इनमें गजब का आत्मविश्वास होता है। इनमें खूब पैसा कमाने की जबरदस्त इच्छाशक्ति होती है और वे हमेशा उच्च पदों पर पहुंचते हैं। ये लोग किसी के अधीन काम करना पसंद नहीं करते, इसलिए अक्सर व्यवसाय या ऊंची सरकारी नौकरी में सफल होते हैं। सूर्य का प्रभाव इन्हें दानी और उदार बनाता है। ये दिल खोलकर दूसरों की मदद करते हैं और खर्च करने से पीछे नहीं हटते।

Maa Lakshmi Special Birthdates

मूलांक 3 (जन्मतिथि: 3, 12, 21, 30)
इस जन्मतिथि में जन्म लेने वाले लोगों का स्वामी बृहस्पति होते हैं। गुरु की कृपा से ये लोग ज्ञान, बुद्धि और अध्यात्म में धनी होते हैं। इन्हें धन और संपत्ति आसानी से मिलती है और ये हमेशा सही निर्णय लेते हैं जो इन्हें आर्थिक लाभ पहुंचाता है। ये शिक्षण, धर्म, सलाह और बैंकिंग जैसे क्षेत्रों में खूब सफल होते हैं। इन्हें भव्य और शानदार जीवन जीना पसंद होता है। ये अपने परिवार और दोस्तों पर भी खूब पैसा खर्च करते हैं।

Maa Lakshmi Special Birthdates

मूलांक 6 (जन्मतिथि: 6, 15, 24)
इस जन्मतिथि में जन्में लोगों का स्वामी शुक्र होते हैं। शुक्र ग्रह को धन, वैभव, सुख और प्रेम का कारक माना जाता है, इसलिए इन पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती है। ये लोग जीवन में सभी भौतिक सुख-सुविधाएं प्राप्त करते हैं। इनका जीवन अत्यंत आरामदायक होता है। ये कला, फैशन, मीडिया या किसी भी रचनात्मक कार्य  से खूब पैसा कमाते हैं। ये अपनी लाइफस्टाइल और सुंदरता पर खूब खर्च करते हैं। महंगे कपड़े, परफ्यूम और सजावट की चीज़ों के शौकीन होते हैं, इसलिए खर्च करने में कंजूसी नहीं करते।

Maa Lakshmi Special Birthdates

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News