Shani Direct Motion: 28 नवंबर से शनि चलेंगे सीधी चाल, 12 राशियों पर दिखेगा असर
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 07:42 AM (IST)
Saturn Direct 2025: शनि देव अब 28 नवंबर से सीधी चाल चलने वाले हैं और उनकी सीधी चाल का असर सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा। शनिदेव 13 जुलाई से उल्टी चाल में हैं, जिसे ज्योतिष की भाषा में वक्री होना कहा जाता है यानी शनि रेट्रोग्रिड है। जब भी कोई ग्रह उल्टी चाल में होता है तो उसके शुभ और अशुभ दोनों तरह के फल मिलते हैं लेकिन जब कोई ग्रह सीधी चाल में आ जाता है तो उसके शुभ फलों में और बढ़ोतरी हो जाती है।

अब 28 नवंबर से शनि देव जब सीधी चाल चलने लगेंगे तो कई राशियों को हैरान कर देने वाली कामयाबी भी देंगे। कुछ राशियों को बहुत बड़ी राहत भी देंगे। कुछ राशियों के सपने भी पूरे होंगे। शनि देव कर्म फल दाता हैं और जब देने पर आते हैं तो छप्पर फाड़ कर देते हैं। रंक से राजा भी बना देते हैं। कामयाबी के शिखर पर बैठा देते हैं।
अब शनि की सीधी चाल से सभी 12 राशियों की जिंदगी में असर पड़ने वाला है। कुछ राशियों की जिंदगी में खुशियों की बहार आने वाली है और यह राशियां कई क्षेत्रों में सफलता का डंका बजाने वाली हैं।
यह भविष्यफल चंद्र राशि के मुताबिक है। आपके जन्म के समय चंद्रमा जिस राशि में गोचर कर रहे होते हैं, वही कुंडली में आपकी चंद्र राशि होती है। अब शनि देव का सीधी चाल चलना किस राशि पर क्या असर डालने वाला है, यह आपको बताते हैं-
सबसे पहले राशि मेष राशि की बात करते हैं, जिस पर इसी साल 29 मार्च से साडेसाती भी शुरू हो चुकी है और शनि की उल्टी चाल के बीच मेष राशि वाले बीच-बीच में कोई न कोई परेशानी भी झेल रहे हैं लेकिन अब शनि की सीधी चाल मेष राशि वालों को न केवल बहुत बड़ी राहत देने वाली है बल्कि कामयाबी के दरवाजे भी खोलने वाली है।
मेष राशि वालों के लिए अब शनि का सीधी चाल चलना कई काम सीधे करने वाला होगा। कुछ ऐसी घटनाएं भी आपके साथ होगी जो आपको रोमांचित करेंगी। मेष राशि वाले अपने आप को नई ऊर्जा से लैस महसूस करेंगे । खुशियां भी आपके पास चलकर आएंगी।उपलब्धियां भी आपके खाते में दर्ज होगी और पैसा भी कई स्रोतों से आएगा। शनि आपको लग्जरी लाइफ देने वाले हैं यानी भौतिक खुशियां देने वाले हैं। वाहन सुख देने वाले हैं। नए घर का सुख देने वाले हैं। आप नई प्रॉपर्टी बनाने में कामयाब हो सकते हैं। यही नहीं, मेष राशि वालों के जीवन में प्रेम भी दस्तक देगा यानी आपकी लव लाइफ बेहतर होगी। आपका प्रेम परवान चढ़ेगा। रोमांस के मौके मिलेंगे और आप उत्साह से भरे रहेंगे।
इसके बाद वृषभ राशि की बात करते हैं जो शुक्र की राशि है और शनि की मित्र राशि है। शनि का सीधी चाल चलना वृषभ राशि वालों के लिए भी शुभ रहने वाला है। शनि देव की कृपा से आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी और समाज में आपका रुतबा बढ़ेगा। बिजनेस में बढ़ोतरी होगी। आर्थिक प्रगति होगी। जिन योजनाओं को आप अभी पूरा नहीं कर पाए थे, वह अब पूरी होती चली जाएंगी।
मिथुन राशि की बात की जाए तो मिथुन राशि वालों को मिले-जुले नतीजे मिलेंगे। मिथुन राशि वालों का कैरियर तेजी से आगे बढ़ेगा। विदेश जाने की योजना भी सिरे चढ़ सकती है। आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी लेकिन थोड़ा सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। वैसे पैतृक संपत्ति का लाभ मिलने के योग भी शनिदेव बनाएंगे।
इसके बाद कर्क राशि की बात करते हैं तो कर्क राशि वालों को शनि देव मार्गी होने के बाद करियर के क्षेत्र में कामयाबी देंगे। हालांकि कर्क राशि वालों को वाद-विवाद से खुद को दूर रखना होगा और थोड़ा ड्राइविंग भी संभल कर करनी होगी लेकिन कर्क राशि के स्टूडेंट्स के लिए विदेश जाकर पढ़ाई करने का सपना पूरा हो सकता है।
अगली राशि सिंह राशि है। सिंह राशि पर भी 29 मार्च 2025 से शनि की ढैया चल रही है लेकिन अब शनि की सीधी चाल सिंह राशि वालों की लाइफ में बहुत बड़े सरप्राइज लेकर आने वाली है। सिंह राशि वालों को भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होगी यानी आपको मैटेरियलिस्टिक और लग्जरी लाइफ जिएंगे। नौकरी पेशा लोगों को प्रमोशन और इंक्रीमेंट के योग बनेंगे और यह साल करियर के लिए लिहाज से बहुत ही उन्नति दायक साबित होगा। इस अवधि में आपको शुभ समाचारों की प्राप्ति होती रहेगी और आपके संपर्क भी बढ़ेंगे यानी प्रभावशाली लोगों से आपका अच्छा मेल-मिलाप होगा। उठना-बैठना होगा। सेहत आपकी अच्छी रहेगी।
कन्या राशि वालों के लिए शनि का राशि परिवर्तन अच्छा रहने वाला है। पर्सनल तथा प्रोफेशनल लाइफ में कई पॉजिटिव बदलाव देखने को मिलेंगे। सोशल मीडिया पर कोई परिचय किसी भावनात्मक रिलेशन में भी बदल सकता है और आप उस रिश्ते को कोई नाम भी दे सकते हैं। अगर बिजनेस की बात की जाए तो सिंह राशि के जो लोग बिजनेस क्षेत्र में हैं, उनके लिए आने वाला समय काफी लाभकारी रहने वाला है। शनि आपके भाग्य में वृद्धि करेंगे और आप अपने बिजनेस का भी विस्तार करने में कामयाब रहेंगे।

इसके बाद तुला राशि की बात करते हैं जो शनि की उच्च राशि है और शनि का सीधी चाल चलना तुला राशि वालों की परेशानियों का अंत करने वाला है। अगर आपके प्रेम जीवन यानी लव लाइफ की बात करें तो यह समय आपके लिए बहुत ही शानदार रहने वाला है। जो तुला राशि के यंगस्टर्स हैं, युवा हैं, उनके जीवन में प्रेम दस्तक देगा। वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी और आपसी अंडरस्टैंडिंग बढ़ेगी। पति-पत्नी कहीं घूमने का कार्यक्रम भी बना सकते हैं। इस अवधि में आप अपनी मनचाही नौकरी पा सकते हैं। साथ ही साथ आपके जॉब में आपकी प्रमोशन और प्रशंसा का योग बन रहा है ।
वृश्चिक राशि वालों की जिंदगी पर भी शनि की सीधी चाल का प्रभाव पड़ेगा। कोर्ट-कचहरी के मामले में भी आपको बहुत बड़ी राहत मिलेगी। पैतृक संपत्ति का लाभ मिलने के योग भी बनते दिखाई दे रहे हैं। वृश्चिक राशि वाले विद्यार्थी अगर विदेश जाकर पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं तो यह सपना पूरा हो सकता है और विदेश जाने की कोई फाइल अगर आपने लगा रखी है तो अब वह शुभ घड़ी आ सकती है जब आप विदेश जा पाएंगे।
इसके बाद धनु राशि की बात करते हैं हालांकि धनु राशि पर शनि की ढैया भी चल रही है लेकिन शनि सीधी चाल चल के धनु राशि वालों को करियर में जबरदस्त सफलता देंगे। आप के वरिष्ठ अधिकारी आप पर मेहरबान रहेंगे और कार्यस्थल पर आप का रुतबा बढ़ेगा। आपको अपने आप को साबित करने के मौके भी मिलेंगे और आप कोई नए मुकाम भी हासिल कर सकते हैं। अगर आप साझेदारी में यानी पार्टनरशिप में कोई बिजनेस शुरू करना चाहे तो आपको काफी सफलता मिलेगी।
अगली राशि मकर राशि है, जो शनि देव की अपनी राशि है और शनि सीधी चाल चलकर मकर राशि वालों को खुशियों की सौगात देने वाले हैं। मकर राशि के जो लोग रियल स्टेट में है, हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में हैं, आईटी सेक्टर में है, एजुकेशन सेक्टर में हैं, मल्टीमीडिया में है, ट्रेडिंग का काम करते हैं, शेयर मार्केटिंग का काम करते हैं। वकील हैं, इंजीनियर है, बागवान है, उनके लिए शनि की सीधी चाल का सफर शानदार साबित होने वाला है।
फिर कुंभ राशि की बात करते हैं कुंभ राशि पर साडेसाती का अंतिम चरण चल रहा है। शनि देव आपके जीवन की भौतिक सुख- सुविधाओं में भी इजाफा करेंगे। आपकी किस्मत का सितारा बुलंद करेंगे। आपको आगे बढ़ाने के मौके देंगे और आप कई क्षेत्रों में अपनी लीडरशिप क्वालिटी को साबित करेंगे। यह समय उन लोगों के लिए भी खास है, जो खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं क्योंकि भाग्य आपका पूरा साथ देगा।
अंतिम राशि मीन राशि है। मीन राशि पर शनि की साडेसाती चल रही है लेकिन अब शनि की सीधी चाल से मीन राशि वालों की परेशानियों का अंत होना भी शुरू हो जाएगा। आपकी तमाम अटके हुए काम अब रफ्तार पकड़ने लगेंगे। इनकम में इजाफा होगा।विदेश से अच्छी खबर सुनने को मिलेगी। प्रमोशन और इंक्रीमेंट का लाभ भी मिलेगा। बिजनेस का विस्तार होगा। लव लाइफ पर बेहतर होगी और करियर में आगे बढ़ने के मौके आपको मिलेंगे। विदेश जाकर पढ़ाई करने का सपना भी पूरा हो सकता है और नया वाहन या फ्लैट खरीदने की आपकी योजना भी सिरे चढ़ जाएगी।
गुरमीत बेदी
9418033344

