Kalka Devi Temple in Pakistan: पाकिस्तान ने पवित्र हिंदू कालका देवी मंदिर के पास माइनिंग पर लगाया प्रतिबंध
punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 07:31 AM (IST)
 
            
            शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
गुरदासपुर/कराची (विनोद): पाकिस्तान के सिंध प्रांत में पवित्र कालका देवी मंदिर के पास गैर-कानूनी तरीके से पहाड़ काटने पर हिन्दू समुदाय के विरोध के चलते पाकिस्तान ने मंदिर के आसपास की पहाड़ियों में माइनिंग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। सूत्रों के अनुसार सिंध के चीफ सैक्रेटरी आसिफ हैदर शाह ने 28 अक्तूबर को माइनिंग लीज को तुरंत कैंसिल करने और सुक्कुर जिले के रोहरी में पुराने शहर अरोर के पास की साइट को बंद करने का आदेश दिया।
शाह ने पवित्र हिंदू मंदिर के पास पहाड़ी काटने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई का आदेश दिया, जिसके बारे में माना जाता है कि यह मंदिर कई सदियों पुराना है। यह कदम तब उठाया गया जब इलाके के करीब 60,000 हिंदुओं के लोकल नेताओं ने सरकार के पास शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने माइनर्स पर गैर-कानूनी खुदाई का आरोप लगाया, जिससे पवित्र कालका देवी मंदिर को खतरा हो रहा है।
यह मंदिर एक नैचुरल गुफा के अंदर है और इसे पाकिस्तान के सबसे पवित्र हिंदू मंदिरों और तीर्थ स्थलों में से एक माना जाता है, जहां हिंदू और मुसलमान दोनों आते हैं।

 
                    