पाक में कालका देवी मंदिर के पास गैर-कानूनी पहाड़ी काटने पर हिन्दू समुदाय में रोष
punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 08:01 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
गुरदासपुर, कराची (विनोद): हिंदू धार्मिक स्थल के पास एक पवित्र पहाड़ी को नुकसान पहुंचाने पर लोगों के रोष के बाद अधिकारियों को सुक्कुर जिले के रोहरी के अरोर में पवित्र कालका देवी मंदिर के पास मजबूरी वश गैर-कानूनी माइनिंग का काम रोकने के लिए मजबूर होना पड़ा।
सीमापार सूत्रों के अनुसार कालका देवी मंदिर सदियों पुराना पूजा और तीर्थस्थल है और यह एक चूना पत्थर के पहाड़ पर है, जिसे हाल ही में बिना इजाजत खुदाई के लिए निशाना बनाया गया है। इससे विरासत की सुरक्षा और धार्मिक पवित्रता पर गंभीर चिंताएं पैदा हो गई हैं। देवी काली को समर्पित कालका देवी मंदिर पुराने शहर अरोर के पास एक प्राकृतिक गुफा में है। हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार काली कराची के पास बलूचिस्तान के हब जिले में हिंगलाज माता मंदिर की अपनी यात्रा के दौरान यहां प्रकट हुई थीं।
इस उल्लंघन के जवाब में, माइंस एंड मिनरल डिवैल्पमैंट डिपार्टमैंट ने रोहरी चूना पत्थर बैल्ट में 124 एकड़ की माइनिंग लीज रद्द कर दी है। मंदिर के पास लीज होल्डर की जगह को डिप्टी डायरेक्टर माइंस सुक्कुर और असिस्टैंट कमिश्नर रोहरी ने सील कर दिया है, ताकि जगह को और नुकसान न हो।
