Kailash Darshan: भारतीय भूभाग से पहली बार श्रद्धालुओं ने किए कैलाश चोटी के दर्शन

punjabkesari.in Friday, Oct 04, 2024 - 07:16 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

पिथौरागढ़ (प.स.): तीर्थयात्रियों ने पहली बार भारतीय भूभाग में पुराने लिपुलेख दर्रे से भगवान शिव का निवास मानी जाने वाली पवित्र कैलाश चोटी के दर्शन किए। इससे पहले श्रद्धालुओं को कैलाश चोटी के दर्शन के लिए तिब्बत स्वायत्तशासी क्षेत्र की यात्रा करनी पड़ती थी। 

 पिथौरागढ़ के जिला पर्यटन अधिकारी कृति चंद्र आर्य ने कहा, “पांच श्रद्धालुओं के पहले जत्थे ने पुराने लिपुलेख दर्रे से कैलाश पर्वत की चोटी के दर्शन किए। यह उनके लिए एक जबरदस्त भावनात्मक अनुभव था।” 

उन्होंने बताया कि वे बुधवार को गुंजी शिविर पहुंचे थे और चोटी के दर्शन करने के लिए उन्होंने वहां से पुराने लिपुलेख दर्रे तक ढाई किलोमीटर की पैदल यात्रा की। 

श्रद्धालुओं के साथ यात्रा करने वाले आर्य ने कहा कि सभी पांचों श्रद्धालु बहुत उत्साहित थे और जब उन्होंने पुराने लिपुलेख दर्रे पर बनाए गए स्थल से पवित्र कैलाश चोटी के दर्शन किए तो उनकी आंखों में आंसू थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News