परेशान कर रही हैं धन से जुड़ी समस्याएं तो कर लें ये उपाय

punjabkesari.in Wednesday, May 05, 2021 - 05:32 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
धार्मिक शास्त्रों में देवी-देवताओं को प्रसन्न करने के लिए पूजा-पाठ के अलावा विभिन्न तरह के मंत्र व उपाय आदि बताए गए हैं। कहा जाता है जो व्यक्ति कि विधि पूर्वक पूजा पाठ नहीं कर पाता, उसके लिए शास्त्रों में छोटे-मोटे उपायों के साथ कई तरह के मंत्र आदि बताए गए जिन्हें अपनाने वाला अपने जीवन की बड़ी से बड़ी मुसीबत से छुटकारा पा लेता है। जी  हां, आप सही समझ रहे हैं हम आपको किन्हीं ऐसे ही मंत्रों व उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जो मौजूदा हालात में आपके लिए बहुत लाभदायक साबित हो सकते हैं। जैसे कि वर्तमान समय में कोरोना को लहर दूसरी बार लोगों के बीच तेजी से फैल रही है। जिसके चलते जन-जीवन हद से ज्यादा प्रभावित हो रहा है। ऐसे में लोगों को तरह-तरह की परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है। बहुत से लोग 1 बार फिर बेरोज़गार हो रहे हैं, धन का आगमन जीवन में कम होता जा रहा है, तथा इन्हीं पैसों की समस्याओं के चलते घरों में भी तनाव की स्थितियां पैैदा होती जा रही हैं। 

आज हम आपको इन्हीं सभी प्रॉबल्मस केे कुछ हल बताने जा रहे हैं। तो चलिए बिल्कुल भी देर न करते हुए आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ खास उपाय-

सफलता पाने के लिए 
वर्तमान समय में सफलता हर किसी के लिए बहुत ज़रूरी है, तो अगर आने वाले समय में आप किसी प्रतियोगिता या उच्चा शिक्षा की तैयारी कर रहे हैं और चाहते हैं कि आपको उसमें सफलता प्राप्त हो तो इसके लिए आपको निरंतर रूप से मां सरस्वती के मंत्र ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः" का जाप करना चाहिए। कोशिश करें कि कम से कम इस मंत्र का जप 108 बार करें। मंत्र जप के बाद देवी मां तो को हरि इलाइची और मिश्री का भोग लगाएं। इसके अलावा इलाइची निकालकर 1 सफ़ेद कपड़े में बांध कर अपने पूजा स्थान या स्टडी रूम या स्टडी टेबल पर रखें, इससे निश्चित सफलता प्राप्त होगी।

स्थाई लक्ष्मी के लिए  
कहा जाता है बिना मां सरस्वती के कृपा के लक्ष्मी किसी के पास स्थिर भाव में नहीं रह सकती है। इसके लिए आप सफ़ेद चंदन के दो लकड़ी लेकर और विधि पूर्वक पूजा करें तथा उपरोक्त मंत्र यानि "ॐ ऐं ह्रीं सरस्वत्यै नमः " का 108 बार जाप करें। 
इसके उपरान्त एक चन्दन की लकड़ी को लाल कपड़े में लपेटकर अपने पूजा स्थान में रखिए और दूसरा टुकड़ा अपने गुरु महाराज को दक्षिणा समेत देंकर उनका आशीर्वाद लें। 

घर-परिवार की मधुरता के लिए
पीला चावल, चन्दन, लाल गुलाल,इत्रएक पीले कपडे में बांध कर अपने पुरोहित या गुरु महाराज या ब्राह्मण को दान देने से, संबंधों में मधुरता आती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News