Samudrik Shastra: ऐसे पैरों वाले लोग फाइनेंशियल रूप से होते हैं कमज़ोर, हर वक्त रहते हैं परेशान

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 02:41 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Samudrik Shastra: सामुद्रिक शास्त्र में व्यक्ति के विभिन्न अंगों के आकार, बनावट और चिह्न उसके स्वभाव, भविष्य और जीवन की परिस्थितियों के बारे में कई बातें बताई गई है। इसमें पैरों की बनावट और विशेषताओं को भी बहुत महत्व दिया गया है। ऐसे में व्यक्ति के पैरों की बनावट भी उनके दिशा और समस्याओं कके बारे में कई संकेत देते हैं। तो आइए जानते हैं कैसे पैरों वालों को हमेशा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। 

PunjabKesari Samudrik Shastra

पैर हमेशा ठंडे रहते हैं
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों के पैर हमेशा ठंडे रहते हैं, तो ऐसे लोगों में अक्सर आत्मविश्वास की कमी रहती है और इन्हें कोई फैसला लेने में भी परेशानी होती है। 

पैरों में हमेशा पसीना आना
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों के पैरों में हमेा पसीना आता है, तो इसे शुभ नहीं माना जाता है। पैरों में पसीना आने वाले लोग हमेशा मानसिक रूप से अस्थिर और आर्थिक स्थिति को लेकर परेशान रहेते हैं। 

PunjabKesari Samudrik Shastra

पैर की रेखाएं बहुत उलझी हुई
समुद्र शास्त्र में पैर की रेखाओं के बारे में भी खासतौर पर बताया गया है। अगर रेखाएं बहुत उलझी या अस्पष्ट हों, तो यह जीवन में आर्थिक संकट और जीवन में आने वाली कई परेशानियों की ओर संकेत करता है।

एड़ियों में उभार या सूजन आना
अगर किसी व्यक्ति की एड़ियां अधिक उभरी हुई या फूली हुई दिखें, तो यह दर्शाता है कि वह व्यक्ति अक्सर चिंता और तनाव में घिरा रहता है और पैसे को लेकर संघर्ष करता है।

PunjabKesari Samudrik Shastra

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News