Masik Kalashtami 2025: कालाष्टमी की रात कर लें ये गुप्त उपाय, कालभैरव देंगे जीवन भर की सुरक्षा
punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 02:56 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Masik Kalashtami 2025: हिंदू धर्म में कालभैरव की पूजा को विशेष शक्ति, साहस, और संकट से मुक्ति का प्रतीक माना गया है। विशेष रूप से कालाष्टमी, जो हर माह कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को आती है, कालभैरव की आराधना के लिए सबसे उपयुक्त दिन होता है। इस रात की गई पूजा, साधना और उपायों से न केवल बाधाएं दूर होती हैं, बल्कि जीवन में अदृश्य सुरक्षा कवच भी बनता है। यह दिन भगवान शिव के रौद्र रूप कालभैरव को समर्पित होता है। ऐसी मान्यता है कि इसी दिन भगवान शिव ने ब्रह्मा जी के अहंकार को समाप्त करने के लिए कालभैरव का रूप धारण किया था। आज 20 अप्रैल को कालाष्टमी का व्रत रखा जाएगा। ऐसे में अगर आप जीवन में शांति, समृद्धि और सुरक्षा चाहते हैं, तो इस कालाष्टमी पर किए गए कुछ गुप्त और सरल उपाय आपको चमत्कारी लाभ दिला सकते हैं।
कालाष्टमी की रात करें ये 7 गुप्त उपाय
तिल के तेल का दीपक जलाएं
किसी सुनसान चौराहे या पीपल के पेड़ के नीचे तिल के तेल का दीपक जलाएं। उसमें काले तिल डालें और ॐ कालभैरवाय नमः का 108 बार जप करें। इससे नकारात्मक ऊर्जा और अदृश्य बाधाएं दूर होती हैं।
काले कुत्ते को भोजन अर्पण करें
कालभैरव के वाहन काले कुत्ते को दूध, रोटी और गुड़ खिलाएं। यह उपाय शनि दोष, पितृ दोष और कोर्ट-कचहरी के मामलों में अत्यंत प्रभावी है।
नमक से नजर दोष हटाएं
एक कटोरी में नमक लेकर सिर से 7 बार वार कर घर के बाहर किसी सुनसान स्थान पर फेंक दें। यह उपाय बुरी नजर, तंत्र-मंत्र बाधा को समाप्त करता है।
भैरव मंदिर में सरसों के तेल का दीपक चढ़ाएं
किसी कालभैरव मंदिर में जाकर तेल का दीपक जलाएं। लोहे की कील, नींबू और तिल भी चढ़ाएं। इससे अदृश्य संकटों का नाश होता है।
तिजोरी में रखें काले तिल और लौंग
कालाष्टमी की रात 7 काले तिल और 3 लौंग लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें। यह उपाय धन वृद्धि और व्यापार में लाभ के लिए किया जाता है।
झाड़ू या काले वस्त्र का दान
किसी गरीब या सफाई कर्मचारी को नया झाड़ू, काले वस्त्र या जूते दान करें। यह उपाय घर की दरिद्रता और कलह को समाप्त करता है।
भैरों बाबा को चढ़ाएं सुपारी
कालाष्टमी की रात यदि आप भगवान काल भैरव को सुपारी अर्पित करें, तो जीवन की सभी बाधाएं धीरे-धीरे दूर होने लगती हैं। ऐसा करने से आपके सभी अधूरे कार्य भी पूर्ण होने लग जाते हैं।