Jhakri news: भूस्खलन से सतलुज नदी में समाया रामपुर का ऐतिहासिक शनि मंदिर व पीपल का विशाल वृक्ष
punjabkesari.in Friday, Feb 23, 2024 - 08:55 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
झाकड़ी (स.ह.): उपमंडल रामपुर के सतलुज नदी के किनारे स्थित ऐतिहासिक शनि मंदिर व पीपल का विशाल वृक्ष भारी भूस्खलन से गिर गया है। बरसात के दौरान मंदिर में दरारें आने से मंदिर टेढ़ा हो गया था। हालांकि इस घटना के दौरान कोई व्यक्ति मंदिर परिसर में नहीं था, जिससे बड़ा हादसा होने से टला गया। शनि मंदिर में अधिक बरसात होने से मंदिर में दरारें आ गई थीं और मंदिर टेढ़ा हो गया था। मंदिर परिसर को बचाने के लिए जल शक्ति विभाग द्वारा ठेकेदार के माध्यम से सुरक्षा दीवार लगाई जा रही थी, लेकिन बीती रात तेज तूफान के दौरान शनि मंदिर अचानक पीपल के बड़े पेड़ सहित सतलुज नदी में समा गया। अगर दिन में यह हादसा हो जाता तो कई जानें जा सकती थीं।
मंदिर के पुजारी महंत अजय गिरि ने बताया कि गांधी पार्क के साथ श्री लक्ष्मीनारायण एवं शनि मंदिर साथ-साथ बने हैं, लेकिन बीती रात ऐतिहासिक एवं प्राचीन शनि मंदिर गिर गया। गौरतलब है कि उक्त मंदिर रामपुर बुशहर के महाराजा पदम सिंह ने 18वीं सदी में बनवाया था तथा इसके साथ ही बावड़ी का निर्माण भी करवाया था।