Jaya Ekadashi: इन दिन रखा जाएगा जया एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

punjabkesari.in Monday, Jan 27, 2025 - 11:43 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Jaya Ekadashi 2025: हिंदू धर्म में  जीवन के पापों से छुटकारा पाने के लिए एकादशी व्रत को बेहद शुभ माना जाता है। हर महीने के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर व्रत किया जाता है। इस साल जया एकादशी का व्रत 08 फरवरी 2025 को रखा जाएगा। माना जाता है कि इस दिन श्री हरि और माता लक्ष्मी की पूजा करने और व्रत रखने से जीवन में खुशियां का आगमन होता है। साथ ही मन की हर मनोकामना पूरी होती है। तो आइए जानते हैं जया एकादशी के शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में-  

PunjabKesari Jaya Ekadashi

Jaya Ekadashi Shubh Muhurat जया एकादशी 2025 शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 07 फरवरी को रात 09 बजकर 26 मिनट पर हो रही है और इस तिथि का समापन 08 फरवरी को रात 08 बजकर 15 मिनट पर होगा। उदया तिथि के अनुसार, जया एकादशी का व्रत 08 फरवरी को रखा जाएगा।

PunjabKesari Jaya Ekadashi

Jaya Ekadashi Puja Vidhi जया एकादशी पूजा विधि
जया एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद साफ-सुथरे वस्त्र धारण करें।
अब घर के मंदिर की सफाई करने के बाद गंगाजल से छिड़काव करें और व्रत का संकल्प लें।  
फिर एक चौकी पर पीले रंग का कपड़ा बिछाकर श्री हरि की मूर्ति स्थापित करें।
इसके बाद भगवान विष्णु को फल, फूल, चंदन, धूप, दीप आदि अर्पित करें।
फिर श्री हरि को पीले रंग की मिठाई और तुलसी दल का भोग लगाएं।
उसके बाद विष्णु जी के मंत्रों और नामों का जाप करें।
अंत में विष्णु जी के समक्ष घी का दीपक जलाएं और आरती करें।

PunjabKesari Jaya Ekadashi


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News