Jagannath Rath Yatra in Pakistan: पाकिस्तान में जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए सैंकड़ों हिंदू हुए एकत्रित

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2024 - 07:01 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

गुरदासपुर (विनोद): गत दिन मुस्लिम बहुल पाकिस्तान में सैंकड़ों हिंदू जगन्नाथ रथ यात्रा का जश्न मनाने के लिए एकत्रित हुए थे और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है क्योंकि पाकिस्तान के किसी भी समाचार पत्र, चैनल व यू-टयूबर ने इस कार्यक्रम को कवर नहीं किया था।

सीमापार सूत्रों के अनुसार जगन्नाथ रथ यात्रा महत्वपूर्ण हिंदू त्यौहार है जो मुख्य रूप से भारतीय राज्य ओडिशा में मनाया जाता है। यह त्यौहार विशेष रूप से भगवान जगन्नाथ से जुड़े होने के लिए प्रसिद्ध है जिन्हें भगवान श्री विष्णु या श्री कृष्ण का रूप माना जाता है। हर साल हजारों भक्त उन रथों को खींचने के लिए इकट्ठा होते हैं जिन पर जगन्नाथ के साथ उनके भाई-बहन बलभद्र और सुभद्रा के देवता भी रखे जाते हैं। 

वहीं पुरी की रथ यात्रा लोकप्रिय है, कई सोशल मीडिया उपयोगकर्त्ता यह जानकर आश्चर्यचकित थे कि पाकिस्तानी हिंदू भी मुस्लिम-बहुल देश में रथ यात्रा निकालते हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News