Inspirational Story: मुश्किल समय में प्रसन्न रहने के लिए याद रखें ये बातें

punjabkesari.in Friday, Dec 15, 2023 - 03:13 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Inspirational Story: एक सज्जन ने एकनाथ महाराज से पूछा, ‘‘महाराज आपका जीवन कितना सीधा-सादा और निष्पाप है। हमारा जीवन ऐसा क्यों नहीं ? आप कभी किसी पर गुस्सा नहीं करते, किसी से लड़ाई-झगड़े नहीं करते। कितने शांत और पवित्र हैं आप।’’

एकनाथ जी ने कहा कि ‘‘अभी मेरी बात छोड़ो। तुम्हारे संबंध में मुझे एक बात मालूम हुई है। आज से 7 दिन के भीतर तुम्हारी मौत हो जाएगी।’’

PunjabKesari Inspirational Story

एकनाथ जी की कही बात को झूठ कौन मानता। 7 दिन में मृत्यु। सिर्फ 168 घंटे बाकी रहे, हे भगवान, यह क्या अनर्थ हो गया ?

वह व्यक्ति दौड़ता हुआ घर गया। कुछ सूझ नहीं पड़ता था। आखिरी समय की सब कुछ समेट लेने की बातें कर रहा था। वह बीमार हो गया। बिस्तर पर पड़ गया। 6 दिन बीत गए। सातवें दिन एकनाथजी  उससे मिलने आए। उसने नमस्कार किया।

 एकनाथ जी ने उससे पूछा, ‘‘क्या हाल है?’’ उसने कहा, ‘‘बस अब चला।

एकनाथ जी ने पूछा कि ‘‘इन 6 दिनों में कितना पाप किया ? पाप के कितने विचार मन में आए ?’’

PunjabKesari Inspirational Story

वह व्यक्ति बोला, ‘‘पाप का विचार करने की तो फुर्सत ही नहीं मिली। मौत आंखों के सामने खड़ी थी।

एकनाथ जी ने कहा, ‘‘हमारा जीवन इतना निष्पाप क्यों है, इसका उत्तर अब मिल गया न ? मौत रूपी शेर सदैव सामने खड़ा रहे तो फिर पाप किसे सूझेगा ? 

ये बातें हमेशा याद रखोगे तो तुम भी मेरी ही तरह मुश्किल समय में भी प्रसन्न रहोगे।’’

PunjabKesari Inspirational Story

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News