ज्ञानवापी ही विश्वनाथ धाम, मस्जिद कहना दुर्भाग्य की बात: योगी

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2024 - 08:22 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

गोरखपुर, लखनऊ (नासिर): दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर एवं हिन्दुस्तानी एकैडमी उ.प्र. प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में गोरखपुर में आयोजित 2 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी (समरस समाज के निर्माण में नाथ पंथ का अवदान) के उद्घाटन कार्यक्रम में सी.एम. योगी ने बड़ा बयान दिया।

उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी को मस्जिद कहना दुर्भाग्य की बात है। ज्ञानवापी ही विश्वनाथ धाम है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह बयान गुरुवार को ज्ञानवापी पर वाराणसी कोर्ट के फैसले के बाद आया है। उन्होंने कहा कि संतों की परम्परा लोगों को जोड़ने की रही है। उन्होंने कहा कि देश की बहुसंख्यक आबादी जिस भाषा को जानती और समझती है वह हिंदी है। आज मैडीकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी हिंदी में हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News