Inspirational Context: परोपकार की भावना ले जाती है मनुष्य को महानता की ओर

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2024 - 11:26 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Inspirational Context: समरकंद के शासक उमर शेख नेकदिल और न्यायप्रिय इंसान थे। एक बार चीनी यात्रियों का एक दल उनके राज्य की सीमा में बर्फीले तूफान में फंस गया। किसी की भी जान न बच सकी। उन यात्रियों का सामान व बहुत सारा धन वहीं दबा रह गया।

उमर शेख को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने अपने सैनिकों को सामान एवं धन की सुरक्षा के लिए तैनात कर दिया।

PunjabKesari Inspirational Context

इसके बाद उन्होंने चीन के सम्राट के पास सूचना भिजवाई कि उनके कुछ नागरिकों की यहां पर मृत्यु हो गई है और उनका काफी सारा धन एवं सामान वहां पर मिला है।

उन्होंने चीनी शासक से अनुरोध किया कि वह अपने कर्मचारियों को समरकंद भेजें ताकि मृत व्यक्तियों की चीजें उनके परिजनों तक वापस पहुंचाई जा सकें। 

चीनी सम्राट यह जानकर बेहद दुखी हुआ, लेकिन उसे यह जानकर प्रसन्नता भी हुई कि समरकंद के शासक में नेकी और परोपकार की भावना कूट-कूट कर भरी हुई है।

PunjabKesari Inspirational Context

उन्होंने संदेश मिलते ही अपने सैनिकों को वह सामान और धन वापस लाने के लिए भेजा और बाद में वह स्वयं भी उमर शेख से मिलने पहुंचे।

उमर शेख से मिलने के बाद भावुक होकर वह उनके गले लग गए और बोले, ‘‘धन्य हैं आप जैसे लोग, जिनके दिल में नेकी और परोपकार जीवित है।’’

यह सुनकर उमर शेख बोले, ‘‘हमने तो सिर्फ हमारा फर्ज निभाया है।’’

ऐसी इंसानियत की भावना सभी लोगों में बढ़नी चाहिए।

PunjabKesari Inspirational Context


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Recommended News

Related News