Inspirational Context: बहुमत के साथ बोला गया असत्य भी बन जाता है सत्य
punjabkesari.in Saturday, Mar 18, 2023 - 11:24 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Inspirational Story: एक पेड़ पर एक उल्लू बैठा था। अचानक एक हंस भी आकर पास बैठ गया। हंस ने कहा, ‘‘उफ ! कैसी गर्मी है। सूरज आज बड़े प्रचंड रूप में चमक रहा है।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
उसकी बात सुनकर उल्लू बोला, ‘‘सूरज? यह सूरज क्या चीज है ? इस वक्त गर्मी है- यह तो ठीक है, पर वह तो अंधेरा बढ़ने पर हो ही जाती है।
हंस ने समझाने की कोशिश की-‘‘सूरज आसमान में है। उसकी रोशनी दुनिया में फैलती है, उसी से गर्मी भी फैलती है।
उल्लू हंसा- ‘‘तुमने रोशनी नाम की एक और चीज बताई। तुम्हें किसने बहका दिया है?’’
हंस ने समझाने की बहुत कोशिश की, मगर बेकार। आखिर उल्लू बोला, ‘‘अच्छा चलो उस वटवृक्ष तक, वहां मेरे सैकड़ों अकलमंद जाति-भाई रहते हैं। उनसे फैसला करा लो।
हंस ने उल्लू की बात मान ली। जब दोनों उल्लुओं के समुदाय में पहुंचे तो उस उल्लू ने सबको सुनाकर कहा, ‘‘यह हंस कहता है कि आसमान में इस वक्त सूरज चमक रहा है। उसकी रोशनी दुनिया में फैलती है, उसी से गर्मी भी फैलती है।
तमाम उल्लू हंस पड़े- ‘‘क्या वाहियात बात है। भाई, न सूरज कोई चीज है, न रोशनी कोई वस्तु। इस बेवकूफ हंस के साथ तुम तो बेवकूफ न बनो।’’
सब उल्लू उस हंस को मारने झपटे लगे । गनीमत यह थी कि उस वक्त दिन था, इसलिए हंस सही-सलामत बचकर उड़ गया।
उड़ते हुए उसने मन में सोचा, बहुमत सत्य को असत्य तो कर नहीं सकता लेकिन जहां उल्लुओं का बहुमत हो, वहां किसी समझदार के लिए सत्य को उनके गले उतार सकना बड़ा मुश्किल है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Lok Sabha Elections 2024: अखिलेश यादव का कोलकाता दौरा आज, Mamata Banerjee से करेंगे मुलाकात

अपराधियों से लोहा लेने में सबसे आगे है योगी की मेरठ पुलिस, एनकाउंटर में आगरा दूसरे तो बरेली पुलिस तीसरे नंबर पर

फौजी ने अपने पड़ोसी फौजी की पत्नी को चाकू से गोदकर बेरहमी से उतारा मौत के घाट, वजह जान हर कोई है हैरान

हिमाचल में बच्चों की शून्य संख्या वाले 285 स्कूल किए डिनोटिफाई