जीवन में संघर्ष बहुत ज्यादा हो तो Follow करें ये 4 Rules

punjabkesari.in Tuesday, Dec 27, 2022 - 10:50 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Inspirational Context- एक राजा के महल में एक वाटिका थी, जिसमें अंगूरों की बेल लगी थी। वहां रोज एक चिड़िया आती और मीठे अंगूर चुन-चुन कर खा जाती और अधपके व खट्टे अंगूरों को नीचे गिरा देती। माली ने चिड़िया को पकड़ने की बहुत कोशिश की पर वह हाथ नहीं आई। हताश होकर एक दिन माली ने राजा को यह बात बताई। यह सुनकर राजा ने चिड़िया को सबक सिखाने की ठान ली और वाटिका में छिपकर बैठ गया।

PunjabKesari Inspirational Context

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

जब चिड़िया अंगूर खाने आई तो राजा ने उसे पकड़ लिया। जब राजा चिड़िया को मारने लगा तो उसने कहा राजन, ‘‘मुझे मत मारो। मैं आपको ज्ञान की 4 महत्वपूर्ण बातें बताऊंगी।’’

राजा ने कहा, ‘‘जल्दी बता।’’

चिड़िया बोली, ‘‘हे राजन! सबसे पहले, तो हाथ में आए शत्रु को कभी मत छोड़ो।’’

राजा बोला, ‘‘दूसरी बात बता।’’

चिड़िया ने कहा, ‘‘असंभव बात पर भूलकर भी विश्वास मत करो और तीसरी बात यह है कि बीती बातों पर कभी पश्चाताप मत करो।’’

राजा ने कहा, ‘‘अब चौथी बात भी जल्दी बता दो।’’

PunjabKesari Inspirational Context

चिड़िया बोली, ‘‘चौथी बात बड़ी गूढ़ है। मुझे जरा ढीला छोड़ दें क्योंकि मेरा दम घुट रहा है। कुछ सांस लेकर ही बता सकूंगी।’’

चिड़िया की बात सुन कर जैसे ही राजा ने अपना हाथ ढीला किया, वह उड़ कर एक डाल पर बैठ गई और बोली, ‘‘मेरे पेट में दो हीरे हैं।’’

PunjabKesari Inspirational Context

यह सुनकर राजा पश्चाताप में डूब गया। राजा की हालत देख चिड़िया बोली, राजन ज्ञान की बात सुनने और पढ़ने से कुछ लाभ नहीं होता, उस पर अमल करने से फायदा होता है। आपने मेरी बात नहीं मानी। मैं आपकी शत्रु थी, फिर भी आपने पकड़ कर मुझे छोड़ दिया। मैंने यह असंभव बात कही कि मेरे पेट में दो हीरे हैं फिर भी आपने उस पर भरोसा कर लिया। आपके हाथ में वे काल्पनिक हीरे नहीं आए, तो आप पछताने लगे। उपदेशों को आचरण में उतारे बगैर उनका कोई मोल नहीं।

PunjabKesari kundli

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News