Independence Day: स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर देखें झांकी हिंदुस्तान की, भारत माता से लेकर बलिदानियों तक के मंदिरों का करें दर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Aug 15, 2023 - 08:30 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Bharat Mata Mandir: हरिद्वार में मौजूद भारत माता मंदिर (मदर इंडिया टेम्पल) की स्थापना स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि ने की थी। साल 1983 में इसका उद्घाटन तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने किया था। मंदिर में पहले कुछ ही मंजिलें थीं लेकिन बाद के समय में इसे 8 मंजिला मंदिर बनाया गया। यह मंदिर देवी-देवताओं के साथ-साथ देशभक्तों और स्वतंत्रता सेनानियों को भी समर्पित है। इसकी ऊंचाई लगभग 180 फुट है और हर मंजिल तक जाने के लिए लिफ्ट है। एक से लेकर 8 मंजिल की कहानी इस मंदिर में मौजूद 8 मंजिलों की कहानी कुछ इस तरह है।

PunjabKesari Independence Day

पहली मंजिल पर भारत माता की मूर्ति और एक बड़ा नक्शा स्थापित है। दूसरी मंजिल को शूर मंजिल कहा जाता है, जहां झांसी की रानी, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, महात्मा गांधी आदि की मूर्तियां स्थापित हैं। तीसरी मंजिल को मातृ मंदिर कहा जाता है, जहां मीरा बाई, सावित्री और अन्य महान महिलाओं की मूर्तियां हैं। चौथी मंजिल को भी मातृ मंदिर कहा जाता है लेकिन, इस मंजिल पर कबीर दास, गौतम बुद्ध, तुलसीदास, श्री साई बाबा तथा अन्य महापुरुषों की मूर्तियां हैं। पांचवीं मंजिल पर कई भगवानों और साथ में महान विभूतियों की पेंटिंग्स हैं। यहां कई अनोखे चित्र भी मौजूद हैं। छठी मंजिल को शक्ति के रूप में जाना जाता है। जहां देवी सरस्वती, देवी दुर्गा, देवी पार्वती आदि की पूजा होती है। सातवीं मंजिल भगवान विष्णु को समर्पित है। इस मंजिल पर भगवान विष्णु के दस अवतारों की एक प्रतिमा भी स्थापित है। आठवीं और अंतिम मंजिल पर भगवान शिव का मंदिर है, जहां हिमालय पर्वत पर बैठी हुई प्रतिमा है। यहां से हिमालय, हरिद्वार एवं सप्त सरोवर के सुंदर दृश्यों को देखा जा सकता है।

PunjabKesari Independence Day

 'Inquilab Mandir' where sacrifices are worshiped ‘इंकलाब मंदिर’ जहां होती है बलिदानियों की पूजा
हरियाणा के गुमथला-करनाल मार्ग पर गांव गुमथला राव में एक ऐसा मंदिर है, जहां हर रोज बलिदानियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए जाते हैं। बलिदानियों की याद में देश का एकमात्र इंकलाब मंदिर स्थापित किया गया है जहां हर दिन ‘इंकलाब जिदाबाद’ के नारे लगते हैं। अधिवक्ता वरयाम सिंह ने वर्ष 2000 में बलिदानी भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित कर इंकलाब मंदिर की नींव रखी। अब यहां पर भारत माता, दुर्गा भाभी, बलिदानी राजगुरु, बलिदानी सुखदेव सिंह सहित सैकड़ों वीर क्रांतिकारियों व वीरांगनाओं की प्रतिमाएं और हाथ से बने पोर्ट स्थापित हैं। शुरुआती दौर में मंदिर सरकारी स्कूल में स्थापित था। बलिदानी भगत सिंह सहित चुनिंदा बलिदानियों की प्रतिमाएं भी यहां पर स्थापित थीं। समय के साथ-साथ यहां स्थापित अमर बलिदानियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। मंदिर प्रांगण की शोभा तिरंगा बढ़ाता है। अलग-अलग तरह के सैंकड़ों पौधों के तने हरे, सफेद व केसरिया रंग से रंगे हुए हैं।

PunjabKesari Independence Day

Map of India is worshiped in 'Bharat Mata Temple of Kashi' ‘काशी के भारत माता मंदिर’ में होती है भारतवर्ष के मानचित्र की पूजा
भारत माता मंदिर काशी विद्यापीठ के केंद्रीय कार्यालय के पास स्थित है। लाल रंग के पत्थर से बना यह मंदिर अपनी शैली में एक अनूठा प्रयास है। इसमें हरिद्वार के भारत माता मंदिर के समान देवी-देवताओं की मूर्तियां अंकित नहीं हैं। इसके स्थान पर मंदिर के गर्भगृह में भारत माता का भू-मानचित्र अंकित है। ऐसा मानचित्र अन्यत्र उपलब्ध नहीं है। यह एक ऐतिहासिक धरोहर है। इस भू-मानचित्र का अंकन भू-मापन विभाग द्वारा प्रकाशित सन् 1917 के भारतवर्ष के मानचित्र को पांच गुना बड़ा करके 6 वर्ष की अवधि में किया गया था। मानचित्र की अपनी अनेक विशेषताएं हैं। इसकी पूर्व से पश्चिम तक लंबाई 32 फुट 2 इंच और उत्तर से दक्षिण तक 30 फुट 2 इंच है। इसमें 11 इंच वर्ग के 726 चौकोर मकराना के श्वेत प्रस्तर खंड लगे हैं। इसमें हिमालय एवं दूसरे पर्वतों की 450 चोटियां, 800 छोटी-बड़ी नदियां और मुख्य नगर, तीर्थस्थान, प्रांत, प्राकृतिक स्थल प्रदर्शित हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News