Inauguration of International Minjar Fair of Chamba: चम्बा के अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले का शुभारंभ

punjabkesari.in Monday, Jul 24, 2023 - 07:58 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

चम्बा (काकू चौहान): हमारी समृद्ध लोक परंपराएं प्रगति और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। इन्हें भावी पीढ़ी के लिए संरक्षित करने के साथ-साथ समाज में फैल रहे अवैध नशे के कारोबार पर भी रोक लगाने की आवश्यकता है।

यह बात राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने चम्बा जिले में अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले के शुभारंभ पर कही। इससे पूर्व राज्यपाल ने चम्बा के पारंपरिक कुंजड़ी मल्हार गीत के बीच ध्वजारोहण कर मिंजर मेले का औपचारिक उद्घाटन किया। वह चम्बा के प्राचीन लक्ष्मी नारायण मंदिर भी गए और मिंजर भेंट कर आशीर्वाद लिया।  

राज्यपाल के रूप में शिव प्रताप शुक्ल का चम्बा जिले का यह पहला दौरा है। उन्होंने प्रदेशवासियों को मिंजर महोत्सव की बधाई दी। राज्यपाल ने कहा कि चम्बा जिला अपनी नैसर्गिक सुंदरता और समृद्ध लोक संस्कृति के लिए विश्व प्रसिद्ध है। डी.सी. एवं मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष अपूर्व देवगन ने आयोजन समिति की ओर से राज्यपाल को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News