Hug Day 2021: बिन बोले करें इज़हारे मोहब्बत...
punjabkesari.in Friday, Feb 12, 2021 - 07:51 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Happy Hug Day 2021: ‘मन ही मन करती हूं बातें, दिल की हर एक बात कह जाती हूं, एक बार ले लो बांहों में अब तो साजन, यही हर बात कहते-कहते रूक जाती हूं’ वैलेंटाइन वीक के छठे दिन हग डे पर अपने किसी खास को गले लगा कर प्यार का इजहार किया जाता है। अपने महबूब को अपनी बाहों में समेटने का सुखद अहसास होने पर सारी दुनिया जहान की परेशानियां छू मंतर हो जाती हैं। वैसे तो हग डे पर प्रेमी-प्रेमिका प्यार से एक-दूसरे को गले लगाते हैं लेकिन यह दिन तो किसी भी रिश्ते में प्यार को बढ़ाने के लिए मनाया जा सकता है।
Hug Day 2021: अपने प्रिय को गले लगाते हुए यह ध्यान रखें कि ऐसा करते हुए उसे आपकी बांहों में एक सुरक्षा का अहसास हो। दोनों अगर कम्र्फटेबल होंगे तभी रिश्ता आगे बढ़ पाएगा नहीं तो यहीं पर टूट भी सकता है। वैलेंटाइन वीक के दौरान मनाए जाने वाले इस दिन को युवा केवल प्रेमी- प्रेमिका के प्यार के आलिंगन तक ही देखते हैं जबकि अपने प्यार,आदर को गले लगाकर प्रदर्शित करना आम है।
Hug Day: ज्योतिष के अनुसार हर राशि के भाग्य में कुछ न कुछ लिखा गया है, जिससे समय आने पर उस राशि के जातक की किस्मत चमकती है। आईए जानें, इस बार कौन सी राशि के जातकों को प्यार की राह पर गले लग कर प्यार में सफलता मिलेगी और किसको निराशा ....
मेष : इस वर्ष प्यार की राह आसान हो सकती है इसलिए अगर रिलेशनशिप में हैं तो अपने पार्टनर को गले लगाते हुए यह अहसास करवाएं कि आपका इरादा प्यार में जिंदगी भर साथ निभाने का है।
वृषभ : कहा जाता है कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। इसलिए जिसके प्रति आपके दिल में प्यार है, उसे गले लगा कर कान में इजहार-ए-मुहब्बत कर दें।
मिथुन : अविवाहित लोगों की किस्मत चमकने के पूरे आसार हैं। अपने प्यार को अभी तक अनकही स्र्पोट देते आ रहे थे, अब सही समय है अपने प्यार को हग डे पर प्यार का अहसास करवाएं। जिंदगी में खुशियां भर जाएंगी।
कर्क : दिल में दबाए हुए प्यार को कब तक छुपाए रखेंगे। अपने डियरवन से जो दूरी बनाई है, उसे समाप्त करें डरें न दोस्त को जादू की झप्पी देकर दिल का हाल बता दें।
सिंह : हर समय परफैक्ट की तलाश करना बंद करें। समय के साथ सब कुछ परफैक्ट होता है। कहीं ऐसा न हो कि इस चक्कर में जादू की झप्पी डालने का समय ही निकल जाए इसलिए प्यार पर विश्वास रख कर आगे बढ़ें।
कन्या: दिल में कितने राज दबा कर रखोगे। अपने प्यार के सामने दिल का हाल सुना दो। एक प्यारा से हग अपने प्रिय को देकर दिल का बोझ हल्का करें।
तुला: प्यार में भी व्यापार ढूंढना बंद करें। प्यार के बदले में प्यार ही तो मिलेगा इसलिए हग डे पर अपने लवर को अपने दिल की बात टाइट हग के साथ बता दें।
वृश्चिक : मतभेद दिल में रखने से रिश्ते में तकरार होती है इसलिए किसी भी तरह की गलतफहमी को दिल से निकाल दें और अपने प्रिय को जादू की झप्पी देकर रिश्ते तो आगे बढ़ाएं।
धनु : गर्मजोशी के साथ अपने प्रिय को हग करें। प्यार में बढ़ोतरी होगी। रिश्ते में नजदिकियां आने से दिल में सुकून और चेहरे पर चमक रहेगी।
मकर: इस राशि के जातक काम के बोझ में दबे रहते है। प्यार के मौके को गवाएं न बल्कि अपने प्यार की आंखों में आंखें डाल कर हाल ए दिल बयां कर दें।
कुंभ : इनके पास जादू की झप्पी लेने और देने वालों की लम्बी लिस्ट होती है। अब देखना यह है कि इनकी लिस्ट में प्यार भरा हग पाने वाला लक्की कौन बनता है।
मीन : किसी तरह के झंझट में पड़ने से बचना चाहते हैं। हग डे पर अगर प्यार का इजहार करेंगे तो जिम्मेदारियां बढ़ेंगी नहीं बल्कि उन्हें बांटने के लिए आपको लाइफपार्टनर मिल सकता है।
शीतल जोशी
joshisheetal25@gmail.com