Signs for Good Time: अगर आपको भी दिखने लगे ये संकेत तो समझ जाएं शुरू होने वाले हैं अच्छे दिन

punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 03:27 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Signs for Good Time: कई बार बेवजह एकदम से हमारा स्वभाव चिड़चिड़ा होने लगाता है, तो वहीं कई बार ऐसा भी होता है कि बिना कुछ किए ही सब कुछ अच्छा-अच्छा फील होने लगता है। लेकिन इस खुशी की भी हमारे पास कोई ठोस वजह भी नहीं दिखाई देती। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हो रहा है, तो समझे प्रकृति आपसे कुछ कह रही है। ऐसी घटनाएं हमें भविष्य को लेकर कुछ संकेत देते हैं। अचानक से हमारे जीवन में कुछ ऐसी घटनाएं होने लगती है, जिससे यह जाना जा सकता है कि अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं। तो आइए जानते हैं, इन इन घटनाओं के बारे में-

PunjabKesari Signs for Good Time

कई बार सुबह घर से निकलते समय हमें कोई न कोई सफाई कर्मचारी झाड़ू लगाते हुए ज़रूर मिल जाता है। देखने में ये हमें बुरा लगता है लेकिन अगर आपके साथ ऐसा कई दिनों से हो रहा है, तो आप पर मां लक्ष्मी की कृपा होने वाली है। ऐसा होना धन लाभ की ओर ईशारा करता है।

PunjabKesari Signs for Good Time

शास्त्रों के अनुसार, सुबह-सुबह श्रीफल यानि नारियल के दर्शन होना भी बेहद शुभ माना जाता है। नारियल का दिखना आपके काम में सफलता का संकेत माना जाता है।

अगर आपको रास्ते में चलते-चलते कोई सिक्का पड़ा मिलता है, तो ये उधार दिए हुए पैसों का जल्द मिलने का संकेत होता है।इसके अलावा ऐसा होना आर्थिक स्थिति मजबूत होने और शीघ्र धन लाभ होने का भी संकेत हो सकता है।

PunjabKesari Signs for Good Time

मां लक्ष्मी का वाहन उल्लू है। ऐसे में अगर आपको अक्सर अपने आसपास उल्लू दिखें तो समझिए मां लक्ष्मी आपसे प्रभावित हैं और जल्द ही आप पर कृपा करने वाली हैं। जहां-जहां उल्लू होता है। वहां मां लक्ष्मी जरूर जाती हैं।

अगर आपको सुबह उठते ही या बाहर कहीं काम पर जाते समय शंख की आवाज सुनाई दें, तो समझ जाएं कि बहुत जल्द ही मां लक्ष्मी का आपके घर में आगमन होने वाला है। शंख की आवाज सुनाई देना बहुत ही शुभ माना जाता है। अगर आपके साथ ऐसा होता है तो यह इस तरफ इशारा करता है कि जल्द ही आपका भाग्य खुलने वाला है।

PunjabKesari Signs for Good Time

इसके अलावा सुबह-सुबह गन्ना दिखना भी बहुत शुभ माना जाता है। अगर आपको अचानक सुबह अपने आसपास गन्ना दिखाई दे रहा है, तो ये साफ संकेत है कि आपके दिन पलटने वाले हैं और आपके बुरे दिन जल्द ही अच्छे दिनों में तबदील होने वाले हैं।

PunjabKesari Signs for Good Time


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News