घर में घुस रही Negative Spirits को भ्रमित करते है फेंगशुई के ये सामान

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 03:04 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Feng Shui negative energy protection: फेंगशुई सिर्फ घर को सुंदर बनाने या धन-संपत्ति के लिए नहीं होता, बल्कि यह ऊर्जा (chi) को संतुलित कर बाधाओं, नेगेटिविटी और अदृश्य ऊपरी प्रभावों से भी रक्षा करता है। कुछ ऐसे उपाय हैं, जो पारंपरिक रूप से इस्तेमाल किए जाते हैं। जिससे ऊपरी बाधाओं या नेगेटिव एनर्जी को दूर किया जा सकता है-

Feng Shui negative energy protection
काली टॉर्टोइस (Black Tortoise) की छवि या मूर्ति उत्तर दिशा में रखें। यह एक प्राचीन फेंगशुई रक्षक माना जाता है। जो घर की पीठ (Protection from unseen energies) की तरह कार्य करता है। खासकर तब जब आपको ऐसा लगे कि घर में कुछ अनदेखा परेशान कर रहा है या किसी की नजर है।

Feng Shui negative energy protection

छुपी हुई घंटी (Hidden Bell) मुख्य दरवाजे के ऊपर यह एक रहस्यमयी उपाय है। घर के मुख्य दरवाजे के ऊपरी हिस्से (भीतर की ओर) एक छोटी-सी तांबे की या पीतल की घंटी टांग दें, जो बाहर से दिखाई न दे। जब भी दरवाजे खुले, वह हल्की आवाज़ करे। इससे नेगेटिव ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती।

Feng Shui negative energy protection

सात धातुओं की हवा (Wind of 7 Metals) बहुत पुराने तिब्बती फेंगशुई में सात धातुओं (सोना, चांदी, तांबा, पीतल, सीसा, लोहा और रजत) की ध्वनि को ऊपरी बाधाओं से सुरक्षा माना गया है। इसके लिए आप सात धातुओं से बनी छोटी पेंडेंट या विंड चाइम को घर के उत्तर-पश्चिम कोने में लटका सकते हैं।

Feng Shui negative energy protection

साफ मिट्टी का कटोरा (Earth Bowl) घर के मध्य में एक साफ़ मिट्टी का कटोरा लें, उसमें थोड़ा सा कच्चा चावल, सेंधा नमक और कपूर डालें। इसे घर के मध्य भाग में रखें और हर मंगलवार या शनिवार को इसमें एक अगरबत्ती जलाएं। यह छुपी नेगेटिव ऊर्जा और ऊपरी असर को सोख लेता है।

Feng Shui negative energy protection

ड्रैगन के पंजे का प्रतीक (Dragon Claw Amulet) फेंगशुई में ड्रैगन सिर्फ शक्ति का नहीं बल्कि छिपी शत्रुओं और आत्माओं से रक्षा का प्रतीक भी है। घर में ड्रैगन क्लॉ (Dragon's Claw) का कोई प्रतीक पूर्व दिशा में रखने से अनचाही बाधाएं हटती हैं।

यिन यांग चक्र का रहस्यमयी प्रयोग
अपने शयनकक्ष या पूजा स्थान में एक छोटा Yin-Yang चक्र (जिसमें सफेद और काले भाग एक-दूसरे को घेरे होते हैं) रखें। इसे “रात और दिन” की ऊर्जा संतुलित करने के लिए माना जाता है और ऊपरी असर जो रात में अधिक सक्रिय होते हैं, उनसे रक्षा करता है।

ताओ तिलक (Tao Symbol with Red Dot)
एक सफेद कागज पर Tao का चिन्ह बनाएं और उसके मध्य में एक लाल बिंदी लगाएं। इसे दरवाज़े के अंदरूनी हिस्से पर छिपा कर चिपका दें यह नेगेटिव स्पिरिट्स को भ्रमित कर बाहर रखता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News