Kundli Tv- बन रहा है शिव और राज योग कैसा पड़ेगा राशियों पर असर

punjabkesari.in Wednesday, Dec 19, 2018 - 12:43 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा(video)
19 दिसंबर, बुधवार को अगहन मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है। मोक्षदा एकादशी तिथि सुबह 7:35 मिनट पर समाप्त हो चुकी है। आज बेहद ही शुभ शिव योग रात 09:55 तक रहेगा साथ ही राज योग भी आज सुबह 7 बजकर 35 मिनट पर आरंभ हो गया है, जो 20 दिसंबर, गुरुवार को अगहन मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि की सुबह 04:12 तक रहेगा। राज योग जीवन में शुभता लेकर आता है, इस दौरान मांगलिक और धर्म-कर्म के काम करने से व्यक्ति का मंगल होता है। जानें, राशिनुसार किन उपायों को करने से आपका करोड़पति होने का सपना पूरा हो सकता है।
PunjabKesari
मेष- श्रीमद्भागवत गीता को प्रणाम करें, भगवान श्री कृष्ण को केसर वाली मिठाई का भोग लगाएं।

वृष- भगवान श्री कृष्ण की मिट्टी से बनी प्रतिमा किसी को भेंट दें।
PunjabKesari
मिथुन- अपने घर में श्रीमद्भागवत गीता स्थापित कर उसके कुछ पन्नों को जरूर पढ़ें, संभव न हो तो एक प्रति मन्दिर में भेंट कर दें।

कर्क- 11 ब्राह्मणों को वैजन्ती माला भेंट करें, संभव न हो तो भगवान श्री कृष्ण के मंदिर में भेंट कर दें।

सिंह- अपने गुरु का आशीर्वाद लेकर उन्हें वस्त्र भेंट करें, संभव न हो तो भगवान श्री कृष्ण के मंदिर में भेंट कर सकते हैं।
PunjabKesari
कन्या- भगवान श्री कृष्ण की पूजा करके जनेऊधारी ब्राह्मण को भोजन करवाएं।

तुला- भगवान श्री कृष्ण के मंदिर में दो बांसुरी भेंट करें।

वृश्चिक- श्रीमद्भागवत गीता को प्रणाम करने के बाद अपनी दिनचर्या आरंभ करें, संभव हो तो गाय को हरा चारा खिलाएं।
PunjabKesari
धनु- भगवान श्री कृष्ण को परिवार के साथ मिलकर खीर का भोग लगाएं।

मकर- भगवान श्री कृष्ण के आगे घी का दीपक लगाकर उन्हें मिश्री का भोग लगाएं। फिर प्रसाद बांट दें और अंत में स्वयं खाएं।

कुंभ- गीता के छठे अध्याय 'आत्मसंयम योग' का पाठ करें।
PunjabKesari
मीन- बंसी बजाते हुए भगवान श्री कृष्ण की पूजा करें और उन्हें नारियल का भोग लगाकर बांट दें।
किसी पर अपनी धाक जमाने के लिए ये उपाय करें(video)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News