आप का राशिफल- 16 अगस्त, 2019

punjabkesari.in Friday, Aug 16, 2019 - 08:55 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

आज शुक्रवार तारीख 16 अगस्त, 2019 भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है। चंद्र कुंभ राशि में रहेंगे व धनिष्ठा नक्षत्र का योग रहेगा। श्रीकृष्ण को प्रिय हिंदू पंचांग का छठा महीना भाद्रपद आज से शुरू है। भादौ में शुभ कार्य निषेध होते हैं। अतः इसे शून्य मास कहते हैं। आज के उपायों से दुर्भाग्य से मुक्ति मिलेगी, सुंदरता में निखार आएगा, बिगड़े स्वास्थ्य में सुधार होगा और दाम्पत्य जीवन बेहतर होगा। पंडित कमल नंदलाल से अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।

PunjabKesari Horoscope news in hindi
भाग्यांक- 1

शुभ रंग- मैरून

शुभ दिशा- पूर्व

राहुकाल- 10:48 से 12:25

विजयकाल- 14:36 से 15:28

गोधूलि बेला- 18:43 से 20:02

विशेष- भाद्रपद प्रारंभ

PunjabKesari Horoscope news in hindi

गुडलक उपाय: सफ़ेद कपड़े पर श्रीकृष्ण का चित्र व यंत्र स्थापित करके विधिवत षोडशोपचार पूजन करें। तुलसी माला से ॐ गोपगोपीश्वराय नमः जपें। साबूदाना की खीर में तुलसी दल रखकर श्रीकृष्ण पर चढ़ाकर गरीबों में बांटें, दुर्भाग्य से मुक्ति मिलेगी।

बर्थ डे का खास उपाय: श्रीकृष्ण पर मुलतानी मिट्टी चढ़ाकर नित्य इस्तेमाल करें, सुंदरता में निखार आएगा।

मैरिज एनिवर्सरी का खास उपाय: दम्पत्ति राधाकृष्ण मंदिर में दीपक करें, दाम्पत्य जीवन में सुधार आएगा।

महागुडलक का महाटोटका: नारियल पर सिक्का रखकर श्रीकृष्ण पर चढ़ाकर जल प्रवाह करें, बिगड़े स्वास्थ्य में सुधार आएगा।

PunjabKesari Horoscope news in hindi


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Related News