Holi Special Train: होली के लिए चल रही हैं कई विशेष रेलगाड़ियां

punjabkesari.in Sunday, Mar 02, 2025 - 07:51 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): महाकुंभ के बाद अब रेलवे ने होली पर विशेष रेलगाड़ियों को चलाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। दिल्ली से लखनऊ के बीच भी होली स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं और यह ट्रेनें लखनऊ से तीन ट्रिप, नई दिल्ली से तीन ट्रिप में चलाई जाएंगी। यह लखनऊ से 3, 10 व 17 मार्च को चलाई जाएंगी। जबकि नई दिल्ली से भी इन्हीं तारीखों पर लखनऊ के लिए चलेंगी। 

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा कि लखनऊ से सोमवार को व नई दिल्ली से भी सोमवार को यह विशेष रेलगाड़ी चलेगी। यह रेलगाड़ियां मुरादाबाद के रास्ते चलेंगी। इसके साथ ही गोरखपुर से दिल्ली होते हुए खातीपुरा के लिए विशेष ट्रेन के पांच-पांच ट्रिप आयेाजित किए जा रहे हैं। यह ट्रेन गोरखपुर से बस्ती, बरेली, दिल्ली होते हुए खातीपुरा जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News