Hola Mohalla 2025: श्री कीरतपुर साहिब में 6 दिवसीय होला-मोहल्ला मेले का पहला 3 दिवसीय चरण 10 से होगा शुरू

punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 08:03 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अमृतसर (पंकेस): वार्षिक 6 दिवसीय राष्ट्रीय उत्सव होला-मोहल्ला मेले का पहला 3 दिवसीय चरण 10 मार्च से श्री कीरतपुर साहिब में शुरू हो रहा है। इस संबंध में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के हरजिंदर सिंह धामी, शिरोमणि कमेटी सदस्य भाई अमरजीत सिंह चावला, अंतरंग कमेटी सदस्य डा. दलजीत सिंह भिंडर के निर्देशानुसार तख्त श्री केसगढ़ साहिब के मैनेजर भाई मलकीत सिंह के नेतृत्व में श्री कीरतपुर साहिब में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

गुरुद्वारा पातालपुरी साहिब के मैनेजर भाई संदीप सिंह कलोता और गुरुद्वारा बाबा गुरदित्ता के मैनेजर भाई अमरजीत सिंह बारियां ने बताया कि श्री कीरतपुर साहिब में होला-मोहल्ला मेले का पहला चरण 10 मार्च से शुरू होगा और 12 मार्च तक चलेगा। 10 मार्च को गुरुद्वारा पातालपुरी साहिब में सुबह 10 बजे श्री अखंड पाठ साहिब शुरू होगा, जिसका भोग 12 मार्च को डाला जाएगा। इसके बाद 13 मार्च को श्री आनंदपुर साहिब में मेले का दूसरा चरण शुरू होगा, जो 15 मार्च तक चलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News