Hemkund Sahib Yatra: हेमकुंट साहिब के लिए आज रवाना होगा पहला जत्था
punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2024 - 07:40 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जोशीमठ (नवोदय टाइम्स): उच्च हिमालय में स्थित सिखों के तीर्थ हेमकुंट साहिब और श्री लक्ष्मण लोकपाल के कपाट 25 मई को ग्रीष्मकाल के लिए खुल जाएंगे। इससे पहले बुधवार को पंच प्यारों की अगुवाई में ऋषिकेश से पहला जत्था रवाना कर हेमकुंट साहिब की यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा।
पहले दिन जत्था श्रीनगर विश्राम करेगा और गुरुवार 23 मई को गोविंदघाट पहुंचेगा। 24 मई को जत्था हेमकुंट साहिब के दूसरे पड़ाव घांघरिया पहुंच जाएगा। यहां से 25 मई को सुबह 6.30 बजे रवाना होकर यह जत्था हेमकुंट साहिब के लिए रवाना होगा। जहां कपाट खुलने के मौके पर यह जत्था मौजूद रहेगा।