Hemkund Sahib Yatra 2024: हेमकुंट साहिब के कपाट इस बार 25 को खोले जाएंगे

punjabkesari.in Thursday, May 16, 2024 - 07:01 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

जैतो (पराशर): उत्तराखंड के हिमालय में स्थित जोशीमठ जिले में सिखों के पवित्र तीर्थ श्री हेमकुंट साहिब के कपाट इस बार तीर्थ यात्रियों के दर्शन के लिए 25 मई को खोले जा रहे हैं और 10 अक्तूबर को बंद कर दिए जाएंगे।

सूत्रों के अनुसार हेमकुंट साहिब उत्तराखंड के चमेली जिले में बद्रीनाथ धाम के पास है। सर्दियों की बर्फ मई के महीने तक पिघल जाती है जिसके कारण यह जगह 7-8 महीने के लिए बंद रहती है और केवल जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर के लिए खुलती है। माना जा रहा है कि सचखंड श्री हेमकुंट साहिब की इस पवित्र यात्रा में 8 लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों के शामिल होने की उम्मीद है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News