Hanuman Jayanti 2023: हनुमान जन्मोत्सव पर कान्हा की नगरी हो जाती है हनुमानमय

punjabkesari.in Thursday, Apr 06, 2023 - 10:39 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मथुरा (वार्ता): कान्हा की नगरी मथुरा में 6 अप्रैल को पड़ने वाले रामभक्त हनुमान के जन्मोत्सव की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी हैं। ब्रज में हनुमान जयन्ती भी कृष्ण जन्माष्टमी की तरह ही धूमधाम से मनाई जाती है। इसके पीछे मान्यता है कि त्रेता में हनुमान जी ने रामभक्ति का अनूठा उदाहरण पेश किया और अपने उदाहरण से जनमानस को बताया कि समर्पण अधूरा नहीं होता तथा पूर्ण समर्पण के साथ आसमान की बुलन्दियों तक पहुंचा जा सकता है। 

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

वहीं द्वापर में भी हनुमान जी ने श्रीकृष्ण भक्ति का उदाहरण प्रस्तुत किया। परम तपस्वी एवं ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा में स्थित काली मां मन्दिर के महन्त नागरीदास बाबा तो हनुमत महिमा के बारे में यहां तक कहते हैं जिसने हनुमान जी की पूरी श्रद्धा से आराधना की, उसे ही हनुमान जी का चमत्कार देखने को मिलता है क्योंकि हनुमान जी में वह शक्ति है कि वे नवग्रह में से हर ग्रह के प्रतिकूल प्रभाव को क्षीण कर सकते हैं।

हनुमान जी को यह वरदान सभी ग्रहों के स्वामी सूर्यदेव ने दिया था। उनका कहना था कि हनुमान जी के किसी मंत्र का सवा लाख जाप करने से तो किसी भी ग्रह का प्रतिकूल प्रभाव क्षीण हो जाता है। इसलिए कहा जाता है ‘संकट हरे मिटे सब पीरा। जो सुमिरै हनुमत बलबीरा'

वृन्दावन में हनुमान जी के परम आराध्य तुलसी राम दर्शन मंदिर में तो उस समय चमत्कार देखने को मिला था जब पूर्व में यहां बने श्रीकृष्ण मन्दिर में दर्शन करने को महाकवि तुलसी आए थे।

 उन्होंने श्रीकृष्ण के विगृह हो देखकर कहा था:- का बरनौ छवि आपकी, भले बिराजे नाथ। तुलसी मस्तक तब नवै, जब धनुष बाण लियो हाथ।

कहा जाता है कि उसके बाद तुलसी को उसी विगृह के राम रूप में दर्शन हुए थे। ब्रज में हनुमान जी की पूजा हर घर में इसलिए भी होती है कि ‘वे रिद्धि-सिद्धि नव निधि के दाता हैं'। 

गिरिराज जी की बड़ी एवं छोटी परिक्रमा में हनुमान मन्दिर की कमी नहीं है। कहा तो यह जाता है कि गिरिराज जी का सम्मान बढ़ाने में हनुमान जी का प्रमुख योगदान है। इस संबंध में धार्मिक ग्रन्थों के एक प्रसंग का जिक्र करते हुए हनुमान बाग के महंत सियाराम बाबा ने बताया कि त्रेता में रामेश्वरम पर श्रीराम के द्वारा पुल निर्माण के समय हनुमान जी गोवर्धन आए थे और उन्होंने गिरिराज जी से पुल निर्माण में योगदान करने को कहा था। गिरिराज जी हनुमान जी के साथ जब चलने को तैयार हुए तो संदेशा आ गया कि सेतु बन गया है। इस पर गिरिराज जी को बहुत दु:ख हुआ। उन्होंने इसे हनुमान जी के सामने जब प्रकट किया तो हनुमान जी मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम के पास गए और हनुमान जी की पीड़ा बताई।

श्रीराम ने उस समय हनुमान जी से कहा था कि गिरिराज जी से यह कहना कि द्वापर में जब वे कृष्ण रूप में आएंगे तो स्वयं वे उनका पूजन करेंगे और इसके बाद दुनिया उनके पूजन को आतुर रहेगी। मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम ने उस समय जो कहा था वही आज चरितार्थ हो रहा है। ब्रज में हनुमान जी के मंदिरों की कमी नहीं है। स्टेट मन्दिर हनुमान जी डीग गेट, मथुरा वृन्दावन मार्ग के लुटेरिया हनुमान, मघेरावाले हनुमान जी, गोवर्धन में लुटेरिया हनुमान एवं हनुमान बाग में हनुमान जी का मन्दिर, ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा में नौहझील के पास झाड़ी हनुमान जी का मन्दिर, सिंह पौर मन्दिर के हनुमान जी वृन्दावन, बाला जी मन्दिर गोमती सरोवर कोसीकलां, हनुमान मढ़ी राया मांट रोड, हनुमान तिराहा मन्दिर बल्देव एवं हनुमान मन्दिर रेलवे फाटक फरह आदि ब्रज के मशहूर हनुमान मन्दिर हैं। 

एक ओर इन सभी मन्दिरों के साथ-साथ अन्य हनुमान जी के मन्दिर में 6 अप्रैल को होने वाली हनुमान जयन्ती की तैयारियां चल रही हैं। वहीं ब्रज में हनुमान जयन्ती पर कई हनुमान मन्दिरों के सामने मेला और दंगल लगता है तो लगभग हर हनुमान मन्दिर में या तो सुन्दरकांड का पाठ या भंडारा अथवा दोनों होते हैं। कुल मिलाकर हनुमान जयन्ती पर समूचा ब्रज मंडल हनुमानमय हो जाता है।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News