हज-2026 के लिए आवेदन अगले सप्ताह से: रिजिजू
punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 07:15 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली (एजैंसी): केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने शुक्रवार को कहा कि हज-2026 की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और एक सप्ताह बाद से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी।
किरेन रिजिजू ने यहां हज समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, ‘हमने आधिकारिक तौर पर हज-2026 की तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि हज-2025 को हाल के इतिहास में सबसे बेहतरीन तरीके से प्रबंधित और सबसे सफल हज यात्राओं में से एक माना जा सकता है।’ केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक हफ्ते बाद से हज- 2026 के आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी।