Gurudwara Shri Baoli Sahib: राज्यपाल कटारिया ने गुरुद्वारा श्री बाऊली साहिब में टेका माथा
punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2024 - 08:33 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अमृतसर/जैतो (दीपक, सर्बजीत, पराशर): श्री गुरु रामदास जी के गुरतागद्दी दिवस और श्री गुरु अमरदास जी के ज्योति ज्योत 450वें दिवस के संबंध में श्री गोइंदवाल साहिब में चल रहे कार्यक्रमों के दौरान गुरुद्वारा श्री बाउली साहिब में माथा टेका। इस दौरान उनकी पत्नी अनिता कटारिया भी मौजूद रहीं।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी और अन्य पदाधिकारियों ने गुरुद्वारा साहिब में उन्हें सम्मानित किया। पंजाब के राज्यपाल गुरुद्वारा श्री बाउली साहिब में करीब एक घंटे तक रुके। इस दौरान उन्होंने लंगर घर का भी दौरा किया। पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि अगर आज देश की धार्मिक संस्कृति, परंपराएं और संस्कार सुरक्षित हैं तो इसका श्रेय सिख गुरुओं को जाता है।
इस अवसर पर शिरोमणि कमेटी के महासचिव भाई राजिंद्र सिंह मेहता, पूर्व प्रधान अलविंदरपाल सिंह पखोके, वरिष्ठ सदस्य अमरजीत सिंह, सदस्य गुरबचन सिंह करमुनवाला आदि उपस्थित थे।