Takht Sri Hazur Sahib: तख्त श्री हजूर साहिब में सजाए गए नगर कीर्तन के साथ गुरमति कार्यक्रम सम्पन्न

punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2024 - 07:26 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नांदेड़ (स.ह.): तख्त सचखंड श्री हजूर अबचल नगर साहिब नांदेड़ में 3 नवम्बर से 7 नवम्बर तक गुरमति आयोजनों की समाप्ति का नगर कीर्तन 7 नवम्बर को दोपहर 3 बजे श्री  गुरु ग्रंथ साहिब भवन से शुरू हुआ जो शहर में विभिन्न पड़ावों से होता हुआ देर रात सचखंड साहिब में वापस समाप्त हुआ।

श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में पंज प्यारों की अगुवाई में आयोजित नगर कीर्तन में गुरु महाराज के तख्तधारी घोड़े भी शामिल थे। नगर कीर्तन के दौरान निहंग सिंहों द्वारा गतके के जौहर दिखाए गए। इस दौरान मराठी धुनों के साथ शब्दी जत्था और संगत सतनाम वाहेगुरु का जाप करते हुए नगर कीर्तन में शामिल हुई। 

नगर कीर्तन के स्वागत में स्थानीय संगत द्वारा पुष्प वर्षा की गई।  शंखों, बैंड बाजों की धुनों से गूंजता हुआ नगर कीर्तन तख्त सचखंड साहिब पर अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचा। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के मार्गदर्शन में, तख्त सचखंड साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब बाबा कुलवंत सिंह ?? जी, पंज प्यारे साहिबान की अगुवाई और डा. मुख्य आयोजक विजय सतबीर सिंह जी के निर्देशन में श्री गुरु ग्रंथ साहिब भवन में 3 नवंबर से 7 नवंबर तक विशेष गुरमति समारोह आयोजित किया गया, जिसमें पंथ के महान शख्सियतों सिंह साहिब भाई हरप्रीत सिंह श्री दमदमा साहिब तलवंडी साबो शामिल हुए , संत बाबा बलविंदर सिंह जी कारसेवा वाले, बाबा बलवीर सिंह जी बुड्ढा दल, बाबा करनैल सिंह जी टल्लेवाल (लंगर सेवा) और हजारों संगतें नतमस्तक हुईं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News