Special Trains: त्यौहारों के बाद वापस लौटने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने चलाई 20 स्पैशल ट्रेनें
punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2024 - 08:08 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जालंधर (इंट): परिवार के साथ दीपावली और छठ पूजा मनाने के लिए अपने-अपने घर गए बिहार, उत्तर प्रदेश और पूर्वांचल के लोग अब वापस काम-धंधे पर लौट रहे हैं। इसे देखते हुए अब रेलवे ने यात्रियों को उनके गंतव्य शहरों तक पहुंचाने के लिए बड़ी संख्या में विशेष ट्रेनों का इंतजाम किया है। भारतीय रेलवे बिहार के अलग-अलग जगहों से राजधानी दिल्ली के लिए 31 दिसंबर तक करीब 20 स्पैशल ट्रेनें चला रहा है।
यात्रियों की वार रूम से मॉनिटरिंग
रेलवे ने स्टेशनों पर टैंट लगाकर हाथों-हाथ टिकट देकर यह बता दिया है कि जो स्टेशन आएगा वह ट्रेन में जरूर जाएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक इसके लिए पहली बार रेलवे बोर्ड की वार रूम से मॉनिटरिंग की जा रही है। बिहार, उत्तर प्रदेश और पूर्वांचल के तमाम शहरों के लिए रेल यात्रियों का जमघट दीपावली और छठ पूजा के चंद दिनों से पहले शुरू हो जाता है। इस दौरान रेलवे को हर 3-4 घंटे में स्पैशल ट्रेनों का इंतजाम भी रेलवे को करना पड़ता है।
यात्रियों के लिए लगाए गए हैं टैंट
रेलवे ने नई दिल्ली स्टेशन की तरह देश के कई स्टेशनों पर त्यौहारी सीजन में शामियाना लगाकर उनमें टिकट बुकिंग, यात्री सहायता, स्वयंसेवक, खानपान की व्यवस्था एवं सुरक्षाकर्मियों की पर्याप्त व्यवस्था कर रखी है। दिल्ली, मुम्बई, सूरत जैसे तमाम शहरों से छठ-दीपावली का त्यौहार सम्पन्न होने के बाद अब वहां से यात्रियों के लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है।
त्यौहार की तारीख के मद्देनजर घर जाने वाले यात्रियों के बारे में रेलवे को यात्रियों की संख्या का अंदाजा रहता है। रेलवे इसके हिसाब से विशेष ट्रेनों का पहले से ही इंतजाम करके चलता है। हालांकि यात्रियों के लौटने का अंदाजा लगाना मुश्किल होता है इसलिए रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाली भीड़ के लिहाज से तात्कालिक तौर पर विशेष ट्रेनों का इंतजाम करता है।