40 मुक्तों की याद में श्री मुक्तसर साहिब में मेला माघी शुरू

punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2020 - 09:33 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा): 40 मुक्तों की पवित्र याद में लगने वाले ऐतिहासिक जोड़ मेले माघी के धार्मिक समागम आज से आरंभ हो गए। मेले संबंधी सभी तैयारियां प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई हैं। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरुद्वारा शहीद गंज साहिब में श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ करवाए गए। श्री अखंड पाठ साहिब की शुरूआत की अरदास हैड ग्रंथी बलविंद्र सिंह ने की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में संगत ने गुरु चरणों में हाजिरी लगवाई व सरबत के भले की अरदास की।

PunjabKesari Gurudwara Muktsar Sahib

जानकारी के अनुसार 12, 13 व 14 जनवरी को श्री दरबार साहिब व भाई महा सिंह दीवान हाल में धार्मिक समागम करवाए जाएंगे जबकि श्री अखंड पाठ के भोग 14 जनवरी को डाले जाएंगे। इस उपरांत 15 जनवरी को नगर कीर्तन सजाया जाएगा व रस्मी तौर पर मेला माघी की समाप्ति होगी। 

PunjabKesari Gurudwara Muktsar Sahib

बता दें कि मेला माघी संबंधी संगत की आमद शुरू हो चुकी है व शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा संगत की रिहायश व लंगर के विशेष प्रबंध किए गए हैं। बड़ी संख्या में सिख संगठन लंगर व अन्य सेवाओं के लिए पहुंच चुके हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Related News