गुरु तेग बहादुर साहिब की शहादत को समर्पित विशाल नगर कीर्तन 13 नवम्बर को पहुंचेगा दिल्ली : कालका, काहलों

punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 09:10 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से 1984 के सिख दंगों के शहीदों को श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के लिए गुरुद्वारा बंगला साहिब में श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका, महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलों ने कहा कि 1984 में केवल एक धर्म के निहत्थे लोगों को निशाना बनाया गया था और जिसमें छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बेटियों और बहनों तक को नहीं बख्शा गया।

उन्होंने कहा कि इस नरसंहार का सबसे दुखद पहलू यह रहा कि घटना के बाद उस समय के शासकों ने इस नरसंहार को उचित ठहराते हुए कहा कि जब कोई बड़ा वृक्ष गिरता है तो धरती हिलती है। इससे भी बड़ी त्रासदी यह रही कि नरसंहार के बाद लगभग 30 वर्षों तक दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी पर काबिज रहे सरना बंधुओं ने सिख कौम को न्याय दिलाने के बजाय नरसंहार में शामिल सज्जन कुमार, जगदीश टाइटलर और गांधी परिवार को समय-समय पर सम्मानित किया।

सिख नेताओं ने कहा, यह तो कमेटी की मौजूदा टीम है जिसने सिख नरसंहार के मामलों की पैरवी की, और आज सज्जन कुमार जेल के पीछे है, टाइटलर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो चुकी है, केस चल रहा है और जल्द ही वह भी जेल जाएगा। कमलनाथ के खिलाफ भी मामला खुल गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News