Gurpurab 2023: सतनाम वाहेगुरु के जाप से गूंजा अमृतसर

punjabkesari.in Sunday, Nov 26, 2023 - 07:55 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अमृतसर (दीपक): पहले पातशाह श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से धार्मिक सभा-सोसायटियों व संगत के सहयोग से श्री अकाल तख्त साहिब से नगर कीर्तन सजाया गया।

श्री अकाल तख्त साहिब से अरदास के उपरांत श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया और पांच प्यारों के नेतृत्व में सजाए नगर कीर्तन में श्री हरिमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी गुरमुख सिंह और श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप को सुनहरी पालकी साहिब में सुशोभित किया। 

नगर कीर्तन में बड़ी संख्या में संगत ने शामिल होकर श्रद्धा जताई। स्कूली बच्चों, बैंड पार्टियों, कीर्तनी जत्थों और गतका पार्टियों ने पूरे उत्साह से नगर कीर्तन में भाग लिया। नगर कीर्तन के रास्ते पर संगत की ओर से जलपान व लंगरों की सेवा की गई। संगत के ‘सतनाम वाहेगुरु’ के जाप से क्षेत्र गूंज उठा।

नगर कीर्तन में शिरोमणि कमेटी के सदस्य भाई राम सिंह, गुरमीत सिंह बूह, धर्म प्रचार कमेटी के सदस्य भाई अजायब सिंह अभ्यासी, सचिव प्रताप सिंह, ओ.एस.डी. सतबीर सिंह धामी, अतिरिक्त सचिव कुलविंद्र सिंह रमदास, गुरिंद्र सिंह मथरेवाल, प्रीतपाल सिंह, श्री दरबार साहिब के मैनेजर भगवंत सिंह धंगेड़ा, उप सचिव गुरदियाल सिंह, जसविंद्र सिंह जस्सी, प्रो. सुखदेव सिंह, गुरनाम सिंह, बलविंद्र सिंह खैराबाद आदि उपस्थित थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News