Gurdwara Rakabganj: गुरुद्वारा रकाबगंज में जोड़ा घर, कड़ा प्रशाद काउंटर समर्पित

punjabkesari.in Sunday, Nov 06, 2022 - 10:19 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स) : दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने शनिवार को गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब परिसर में नवनिर्मित जोड़ा घर, कड़ा प्रशाद काउंटर एवं हॉल संगतों को समर्पित किया। कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका, महासचिव जगदीप सिंह काहलों, बाबा बचन सिंह सहित अन्य प्रमुख शख्सीयतों की उपस्थिति में अरदास के पश्चात जोड़ा घर, कड़ा प्रशाद काउंटर एवं हॉल संगतों को समर्पित किए गए।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

इस मौके पर हरमीत सिंह कालका और जगदीप सिंह काहलों ने बताया कि गुरु तेग बहादुर साहिब जी के आशीर्वाद से पंथ रतन बाबा हरबंस सिंह संप्रदाय के मुखिया बाबा बचन सिंह के नेतृत्व में जोड़ा घर, कड़ा प्रशाद काउंटर एवं हॉल की कार सेवा का काम संपन्न हुआ है। इन स्थानों को बेहद खूबसूरती के साथ तैयार किया गया है तथा गुरुद्वारा साहिब आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह काफी मददगार साबित होगा। 

 उन्होंने कहा कि वह बाबा बचन सिंह के आभारी हैं तथा संगत को बधाई देते हैं क्योंकि संगत ने मौजूदा कमेटी को जो जिम्मेदारी दी है समूची टीम एकजुट होकर प्रतिदिन संगत के लिए काम कर रही है तथा आने वाले समय में अन्य और बड़े प्रोजेक्ट पूरा कर संगत की सेवा में समर्पित किए जाएंगे।

उन्होंने यह भी बताया कि गुरु नानक देव जी के गुरुपर्व को समर्पित कार्यक्रम कल से आरंभ हो रहे हैं तथा 8 नवम्बर को गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब परिसर में बने भाई लखी शाह वंजारा हॉल में विशाल समागम आयोजित किया गया है। उन्होंने 7 नवम्बर को होने वाले विशाल नगर कीर्तन में संगत को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की भी अपील की।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News