पाकिस्तान के बैसाखी समारोह में 6700 भारतीय सिख हुए शामिल
punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 07:45 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
इस्लामाबाद/लाहौर (एजैंसी): गुरुद्वारा जन्मस्थान ननकाना साहिब में बैसाखी उत्सव के मुख्य समारोह में हजारों सिख शामिल हुए। समारोह में हिस्सा लेने वाले सिखों में भारत से आए सिख भी शामिल थे। बैसाखी सिख नववर्ष और 1699 में गुरु गोबिंद सिंह के नेतृत्व में खालसा पंथ की स्थापना का प्रतीक है।
पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के पवित्र स्थलों की देखभाल करने वाले इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) के अनुसार, गुरु नानक देव के जन्मस्थान पर खालसा स्थापना समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय सिखों सहित लगभग 10,000 विदेशी सिख शामिल हुए। ईटीपीबी प्रवक्ता गुलाम मुहयुद्दीन ने बताया, ‘10,000 विदेशी सिखों में से 6,700 भारत से आए थे और अन्य कनाडा, अमरीका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और अन्य देशों से आए थे। 50 साल में पहली बार पाकिस्तान सरकार ने सद्भावना के तौर पर बैसाखी के त्योहार के लिए भारतीय सिख तीर्थयात्रियों को 6,700 से अधिक वीजा जारी किए हैं।
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने अपने संदेश में कहा कि बैसाखी पाकिस्तान की सांस्कृतिक और धार्मिक विविधता में सुंदरता का प्रतीक है। सिख समुदाय पाकिस्तान की प्रगति और समृद्धि में प्रमुख भूमिका निभा रहा है। हमारा संविधान अल्पसंख्यकों के लिए पूर्ण धार्मिक स्वतंत्रता, समान अधिकार और सुरक्षा की गारंटी देता है। वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि यह किसानों के लिए बहुत खुशी का समय होता है क्योंकि वे अपनी कड़ी मेहनत का फल प्राप्त करते हैं। यह आशा, एकता और नवीनीकरण की स्थायी भावना की याद दिलाता है।