Gurdwara Panja Sahib news: गुरुद्वारा श्री पंजा साहिब में परोसा जा रहा 3 दिन पुराना बासी लंगर

punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 08:19 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

जालंधर (इंट): पाकिस्तान के गुरुद्वारा श्री पंजा साहिब गए एक सिख श्रद्धालु ने दावा किया है कि वहां लोगों को बासी लंगर परोसा जा रहा है। इस संबंध में सुरजीत सिंह उर्फ सन्नी ने पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (पी.एस.जी.पी.सी.) के अध्यक्ष अमीर सिंह से व्हाट्सएप पर एक फोटो भी शेयर किया है। एक बयान में उन्होंने दावा किया है कि पंजाब के अटक जिले के हसन अबदाल में गुरुद्वारा श्री पंजा साहिब में लंगर में 3 दिन पुराना बासी भोजन खिलाया गया।

सुरजीत ने पी.एस.जी.पी.सी. के अध्यक्ष को भेजे संदेश में कहा है कि सरकार से भारी धनराशि और श्रद्धालुओं से दान मिलने के बाद भी लंगर प्रसाद के रूप में बासी भोजन परोसा जा रहा है। उनका कहना है कि उन्होंने पिछले वर्ष पूर्णिमा की रात श्री पंजा साहिब का दौरा किया था और लंगर सेवा के लिए नकद और सामान के रूप में अच्छा योगदान दिया था। उन्होंने आगे कहा कि किसी को भी बुरा लगेगा कि गुरुद्वारे में बासी लंगर परोसा जा रहा है।
 
सुरजीत ने पंजा साहिब की स्थानीय संगत से अनुरोध किया है कि उन्हें गुरुद्वारे के लंगर में खाना नहीं खाना चाहिए। उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता 18 सितंबर को गुरुद्वारा श्री पंजा साहिब गए तो उन्हें 3 दिन पुराना बासी खाना परोसा गया। उन्होंने अनुरोध किया कि यदि कोई पाकिस्तान जाए तो उन्हें कहीं कुछ भी दान नहीं करना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News