2019 के नवंबर या दिसंबर में गृह प्रवेश करने से पहले जान लें शुभ तिथियां

punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2019 - 11:08 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जैसे कि सब जानते हैं 08 नवंबर यानि आज कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की देव ग्यारस तिथि के आरंभ के साथ सभी तरह के शुभ कार्य भी प्रांरभ हो जाएंगे। मान्यता है कि इस दिन श्री हरि अपने चार महीने के विश्राम से उठकर फिर से सृष्टि कार्यभार संभालते हैं। इसी के साथ ही सभी तरह के मांगलिक कार्यों को अंजाम दिया जाना शुरू हो जाता है। तो अगर आप भी नवंबर व दिसंबर में किसी भी तरह का शुभ,मांगलित या धार्मिक कार्य करने को सोच रहे हैं या खासतौर पर गृहप्रवेश की सोच रहे तो एक बार आगे दी गई तारीखों पर नज़र ज़रूर डालें। 
क्योंकि हिंदू धर्म के अनुसार गृहप्रवेश करना हर व्यक्ति के जीवन का अहम काम माना जाता है। इसलिए इस दौरान मुहूर्त के साथ शुभ तिथि का बहुत ध्यान रखा जाता है।
PunjabKesari, Dharam, Griha pravesh, Shubh muhurat, Griha pravesh Shubh muhurat, shubh muhurat in november december of 2019, गृह प्रवेश, शुभ तिथियां, गृह प्रवेश की शुभ तिथियां, Hindu Dharam Shubh tithian, Hindu Dharam Shubh tithian, हिन्दू त्यौहार
ऐसा कहा जाता है कि गृह प्रवेश के वक्त घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करने के लिए किसी अच्छे शुभ मुहूर्त में पूजा, पाठ, हवन, कथा इत्यादि कर्म के साथ गृह प्रवेश किया जाना ज़रूरी है। तो अगर आपका भी नया घर बनकर तैयार हो चुका है और आप शिफ्ट करने की सोच कर रहे हैं और साल 2019 के अंतिम 2 महीने नवंबर एवं दिसंबर में गृह प्रवेश करना चाहते हैं यहां जानें गृहप्रवेश पूजा की सबसे उत्तम शुभ तिथियां-

हर व्यक्ति के लिए अपना घर होना किसी सपने से कम नहीं होता, अपना घर यानि की उसकी एक छोटी सी दुनिया, जिसमें वह अपने परिवार के साथ मिलकर तरह-तरह के सपने सजाता है। आपकी ये दुनिया हमेशा खुशियों से भरी रहे इसके लिए नए घर में प्रवेश करने के पहले एक कलश स्थापित कर उस पर गाय के घी का दीपक जलाकर रख दें। मान्यता है ऐसा करने से घर की सारी नाकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है।

गृहप्रवेश शुभ मुहूर्त नवंबर की तिथियां 2019-
09 नवंबर दिन शनिवार को कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि।

12 नवंबर दिन मंगलवार को कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि

13 नवंबर दिन बुधवार को मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि।

14 नवंबर दिन गुरुवार को मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीया, तृतीया तिथि।
PunjabKesari, PunjabKesari, Dharam, Griha pravesh, Shubh muhurat, Griha pravesh Shubh muhurat, shubh muhurat in november december of 2019, गृह प्रवेश, शुभ तिथियां, गृह प्रवेश की शुभ तिथियां, Hindu Dharam Shubh tithian, Hindu Dharam Shubh tithian, हिन्दू त्यौहार
15 नवंबर दिन शुक्रवार को मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि।

21 नवंबर दिन गुरुवार को मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि।

22 नवंबर दिन शुक्रवार को मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की दशमी, एकादशी तिथि।

30 नवंबर दिन शनिवार को मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि।

गृहप्रवेश शुभ मुहूर्त दिसंबर की तिथियां 2019-
06 दिसंबर दिन शुक्रवार को मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की दशमी

07 दिसंबर दिन शनिवार को मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी

12 दिसंबर दिन गुरुवार को मार्गशीर्ष मास की पूर्णिमा तिथि।
PunjabKesari, PunjabKesari, Dharam, Griha pravesh, Shubh muhurat, Griha pravesh Shubh muhurat, shubh muhurat in november december of 2019, गृह प्रवेश, शुभ तिथियां, गृह प्रवेश की शुभ तिथियां, Hindu Dharam Shubh tithian, Hindu Dharam Shubh tithian, हिन्दू त्यौहार


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News