Govindacharya news: गोविंदाचार्य ने प्रकृति के संरक्षण के लिए आरंभ किया अभियान

punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2023 - 09:47 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (प.स.): भाजपा के पूर्व पदाधिकारी और राजनीतिक विचारक के.एन. गोविंदाचार्य ने बृहस्पतिवार को प्रकृति के संरक्षण के लिए एक अभिायन की शुरूआत की तथा पर्यावरण-हितैषी विकास और नीतिगत हस्तक्षेप पर बल दिया। 

यहां रामलीला मैदान में विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक संगठनों के सदस्यों के साथ-साथ पर्यावरण कार्यकर्ताओं और विशेषज्ञों की एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सत्ता का विकेंद्रीकरण प्रकृति के संरक्षण की रणनीति का हिस्सा है। 

उन्होंने ‘प्रकृति संवाद’ कार्यक्रम में कहा, ‘‘यह कोई आयोजन नहीं, बल्कि प्रकृति संरक्षण का अभियान है। इसकी कई धाराएं होंगी और पहला काम प्रकृति संरक्षण के लिए स्थानीय स्तर पर आम सहमति बनाने का होगा।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News