Golconda Fort: रहस्यों से भरा है गोलकुंडा किला, बहुत दिलचस्प है इसकी कहानी

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2024 - 07:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Golconda Fort: भारत में कई राजा-महाराजाओं ने अपने रहने के लिए या आपातकालीन स्थिति में छुपने के लिए किले बनवाए थे। ये किले आज भी देश की शान बने हुए हैं। इनमें से जहां कुछ किलों को हम उनकी वास्तुकला के लिए जानते हैं तो कुछ किले ऐसे भी हैं जो सदियों बाद भी अपने भीतर रहस्य दबाए बैठे हैं।

PunjabKesari Golconda Fort

हम बात कर रहे हैं गोलकुंडा किले के बारे में जिसे हैदराबाद के प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में भी जाना जाता है। यह देश की सबसे बड़ी मानव निर्मित झीलों में से एक हुसैन सागर झील से लगभग 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। अपने शुरुआती समय में यह मिट्टी का किला था लेकिन बाद में कुतुब शाही राजवंश के दौरान ग्रेनाइट में बदल दिया गया।

कहा जाता है कि इस किले का निर्माण कार्य 16वीं सदी के पहले दशक में पूरा  हुआ था लेकिन इसे बनाने की शुरूआत 13वीं शताब्दी में काकतिया राजवंश ने की थी। इस किले का सबसे बड़ा रहस्य यह है कि इसे इस तरह बनाया गया है कि जब कोई किले के तल पर ताली बजाता है तो उसकी आवाज बाला हिस्सार गेट से गूंजते हुए पूरे किले में सुनाई देती है। इस जगह को ‘तालिया मंडप’ या आधुनिक ध्वनि अलार्म भी कहा जाता है।

PunjabKesari Golconda Fort

गोलकुंडा का इलाका हीरों के लिए भी मशहूर है। हमारा कोहिनूर जो आज अंग्रेजों के पास है वह गोलकुंडा की खानों से ही मिला था। यह भी कहा जाता है कि दुनियाभर के लोकप्रिय हीरे जैसे दरिया-ए-नूर, नूर-उल-ऐन, हीरा, होप डायमंड और रीजैंट डायमंड की खुदाई गोलकुंडा की खानों में की गई थी।
PunjabKesari Golconda Fort


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News