The Hunt -The Rajiv Gandhi Assassination Case Review: राजीव गांधी मर्डर केस पर आधारित रहस्य और सस्पेंस से भरी कहानी

punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 11:09 AM (IST)

वेब सीरीज: द हंट- द राजीव गांधी असासिनेशन केस (The Hunt -The Rajiv Gandhi Assassination Case) 
स्टारकास्ट: अमित सियाल (Amit Sial), साहिल वैद (Sahil Vaid), भगवती पेरुमल (Bagavathi Perumal), दानिश इकबाल (Danish Iqbal), गिरीश शर्मा (Girish Sharma), विद्युत गार्गी (Vidyut Gargi), शफीक मुस्तफा (Shafeeq Mustafa)
प्लेफॉर्म: सोनी लिव (SonyLIV)
डायरेक्शन: नागेश कुकुनूर (Nagesh Kukunoor)
प्रोड्यूस बाय- अप्लॉज एंटरटेनमेंट (Applause entertainment)
रेटिंग- 3*

The Hunt -The Rajiv Gandhi Assassination Case: राजीव गांधी की हत्या भारतीय राजनीति के सबसे दर्दनाक और रहस्यमयी अध्यायों में से एक है। यह एक ऐसी घटना थी जिसने पूरे देश को झकझोर दिया था। सालों बीत गए, लेकिन इस हत्याकांड से जुड़े कई पहलू आज भी आम जनता की नजरों से छिपे हुए हैं। डायरेक्टर नागेश कुकुनूर ने इसी सच्ची घटना को वेब सीरीज के रूप में पेश किया है—‘The Hunt -The Rajiv Gandhi Assassination Case' जो 4 जुलाई से SonyLIV पर स्ट्रीम हो रही है। इस सीरीज को अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। यह सीरीज सिर्फ एक मर्डर मिस्ट्री नहीं है, बल्कि एक गहन जांच की यात्रा है जो आपको सच्चाई के करीब ले जाती है।


कहानी
वेब सीरीज की कहानी साल 1991 में राजीव गांधी की हत्या और उसकी जांच पर केंद्रित है। 21 मई की रात, तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक चुनावी सभा के दौरान आत्मघाती हमले में देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री की मौत हो जाती है। एक युवती फूलों का हार लेकर उनके पास पहुंचती है और जैसे ही वह झुकती है, बम फटता है।


हत्या के तुरंत बाद सरकार एक विशेष जांच टीम का गठन करती है, जिसकी कमान संभालते हैं अमित सियाल। जांच टीम का शक LTTE पर जाता है। एक-एक कड़ी को जोड़ते हुए टीम एक अंतरराष्ट्रीय साजिश का पर्दाफाश करने की कोशिश करती है। लेकिन क्या वे सही हत्यारों तक पहुंच पाते हैं? या हर मोड़ पर उन्हें नई रुकावटों का सामना करना पड़ता है?

एक्टिंग
सीरीज में अमित सियाल ने एक जांच अधिकारी की भूमिका में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है। उनके चेहरे के एक्सप्रेशन्स, बॉडी लैंग्वेज और संवादों की डिलीवरी पूरी तरह से किरदार में ढली हुई है। साहिल वैद, जिन्हें हम आमतौर पर कॉमिक रोल में देखते हैं, इस बार एक गंभीर अधिकारी के रूप में सरप्राइज करते हैं। भगवती पेरुमल की भूमिका शांत लेकिन प्रभावशाली है। उन्होंने अपने किरदार में गहराई और ठहराव दोनों को बेहतरीन संतुलन के साथ निभाया है। दानिश इकबाल, गिरीश शर्मा, और शफीक मुस्तफा ने भी अपने-अपने किरदारों में भरपूर ईमानदारी दिखाई है। खासतौर पर शफीक मुस्तफा ने अपने नेगेटिव किरदार को गहराई के साथ प्रस्तुत किया है।


डायरेक्शन
नागेश कुकुनूर की यह सीरीज न सिर्फ एक थ्रिलर है, बल्कि एक डॉक्यूमेंटेशन है जो तथ्यों के साथ सच्चाई का सामना कराती है। उन्होंने पूरी जांच प्रक्रिया को बहुत ही संतुलित, रिसर्च-बेस्ड और सिनेमैटिक तरीके से दर्शाया है। कैमरा वर्क और बैकग्राउंड स्कोर दर्शकों को कहानी में पूरी तरह डुबो देता है। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News