Gemstones: एक साथ न पहनें ये रत्न हो सकता है नुकसान !

punjabkesari.in Wednesday, Jan 12, 2022 - 08:14 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ  

Gemstones effects in vedic astrology: जब हमारी ग्रह दशा ठीक नहीं चल रही होती और हमारे बनते हुए काम अटकने लगते हैं तो हम अक्सर ज्योतिषियों की शरण में जाते हैं और बहुत से ज्योतिष हमें तरह-तरह के जेम्स नग यानी स्टोन यानी रत्न धारण करने की सलाह देते हैं। कई ज्योतिषी तो आपने ऐसे भी देखे होंगे जो बिजनेस एंगल से अपने पास ही रत्नों का पिटारा रखकर बैठे होते हैं और कुंडली दिखाने आए किसी व्यक्ति को कोई न कोई रत्न धारण करना जरूरी बता देते हैं।

PunjabKesari Gemstones effects in vedic astrology

Gemstones and their astrological benefits: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह को शांत करने का अपना एक रत्न होता है। हर किसी को अपनी कुंडली के हिसाब से ही रत्न धारण करना चाहिए। कई तरह की समस्याओं के लिए रत्नशास्त्र में कुछ रत्न सुझाए गए हैं। अगर उन्हें नियमों के साथ धारण किया जाए तो वो वाकई आपकी समस्याओं का काफी हद तक निराकरण भी होता है। फिर चाहे वे पैसे की बात है या फिर किसी के करियर की बात या फिर शादी या रिश्तों को लेकर कोई समस्या। हर समस्या के समाधान के लिए रत्न मौजूद है, जो काफी प्रभावी होते हैं। कुछ रत्न ऐसे हैं जो आपकी जिंदगी में पॉजिटिविटी ले आते हैं। अक्सर हम लोगों को हाथों में अलग-अलग तरह के रत्नों को देखते हैं। नीलम से लेकर पुखराज व पन्ना तक लोग अपने भाग्योदय के लिए पहनते हैं। इसमें कोई शक भी नहीं है कि स्टोन यानी रत्न बिल्कुल शुद्ध हैं और किसी विद्वान ज्योतिषी ने आपकी कुंडली का गहराई से विश्लेषण करने के बाद ही आपको वह रत्न पहनने की सलाह दी है तो निश्चित रूप से वह स्टोन हमें फायदा देता है। कोई भी रत्न धारण करने से पहले अपनी कुंडली किसी अच्छे ज्योतिष को अवश्य दिखा लेनी चाहिए और उन्हीं की सलाह के अनुसार रत्न धारण करना चाहिए।  

जिस तरह "नीम हकीम खतरा जान" वाली कहावत होती है, उसी तरह किसी पोंगा पंडित की सलाह पर धारण किया गया कोई रत्न आपको फायदे की जगह नुकसान भी पहुंचा सकता है। कोई भी रत्न हमेशा ज्योतिष के किसी प्रकांड विद्वान की सलाह पर ही धारण करना चाहिए। कुछ ऐसे रत्न होते हैं, जिनको किसी और रत्न के साथ नहीं पहना जाता है। इन रत्नों को एक साथ पहनने से परेशानियां कम होने की बजाए बढ़ सकती हैं। बहुत से लोगों को अपनी उंगलियों में शत्रु ग्रहों को रत्न एक साथ पहनने पर शारीरिक, मानसिक या आर्थिक परेशानी से जूझते देखा गया है। इतना ही नहीं उन लोगों के स्वभाव और व्यवहार में भी बदलाव होने लगता है।     

PunjabKesari Gemstones effects in vedic astrology

कुछ ऐसे रत्न हैं, जिनके साथ अन्य रत्न पहनना नुकसानदायक हो सकता है-
सूर्य अगर किसी की कुंडली में कमजोर स्थिति में है तो सूर्य का रत्न माणिक्य यानि रूबी स्टोन है परंतु माणिक्य यानी रूबी स्टोन के साथ शुक्र, शनि, राहु और केतु के रत्न यानी हीरा, नीलम, गोमेद और लहसुनिया नहीं पहनना चाहिए। यह सभी रत्न यदि मिल जाएं तो ग्रहों के बीच शत्रुता को जन्म दे सकते हैं और उस व्यक्ति का कोई बड़ा नुकसान करा सकते हैं।

इसी तरह कुंडली में अगर चंद्रमा कमजोर स्थिति में हैं तो चंद्रमा का रत्न मोती है। अगर किसी व्यक्ति ने मोती धारण किया हुआ है तो उस व्यक्ति को हीरा, पन्ना, गोमेद, लहसुनिया और नीलम कभी धारण नहीं करना चाहिए। इससे नींद की कमी, मन का उचटना, कामकाज में मन नहीं लगना और तनाव की समस्या हो सकती है। मोती के साथ गोमेद या लहसुनिया पहन लेने से मोती अपना काम करना बंद कर देता है। गोमेद और लहसुनिया राहु केतु के रत्न हैं, जो मोती के साथ विपरीत असर डालते हैं।

मंगल का रत्न मूंगा है। इसके शत्रु ग्रह बुध, शुक्र, राहु, शनि और केतु के रत्न यानी पन्ना, हीरा, गोमेद, नीलम और लहसुनिया नहीं पहनना चाहिए। ऐसा करने से गुस्सा बढ़ता है।

बृहस्पति के रत्न पुखराज के साथ हीरा, पन्ना, नीलम और गोमेद नहीं पहनना चाहिए। गुरु और शुक्र परम शत्रु हैं इसलिए हीरा और पुखराज कभी भी एक हाथ में न पहनें।

शुक्र के रत्न हीरे के साथ सूर्य, चंद्र, मंगल और गुरु के रत्न यानी माणिक्य, मोती, मूंगा और पुखराज पहनने से धन हानि होने लगती है। हीरा के साथ पुखराज किसी भी स्थिति में धारण नहीं करना चाहिए।

इसी तरह अगर आपने पन्ना धारण किया है तो पुखराज, मूंगा और मोती नहीं पहनना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध ग्रह को शांत करने के लिए पन्ना पहना जाता है। अगर आप पन्ना के साथ पुखराज, मूंगा और मोती धारण करते हैं तो जीवन में धन हानि का सामना करना पड़ सकता है।

नीलम रत्न के बारे में भी आपने बहुत सुना होगा और यह रत्न पहनने की कई ज्योतिषियों ने आपकी कुंडली में शनि की स्थिति देखकर आपको सलाह भी दी होगी। दरअसल नीलम रत्न शनि ग्रह का होता है। अक्सर शनि को शांत करने के लिए लोग नीलम को धारण करते हैं। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति ने भी नीलम धारण कर रखा है तो उसे कभी भी माणिक्य, मूंगा और मोती साथ में नहीं पहनना चाहिए। इन रत्नों का कॉम्बिनेशन नुकसानदेह होता है। अगर इन रत्नों को साथ में धारण किया जाता है तो कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

नीलम की ही तरह टाइगर रत्न (Tiger Gemstone) भी बहुत जल्दी असर दिखाता है। यह रत्न करियर में तरक्की भी दिलाता है लेकिन इस रतन को भी माणिक्य, मूंगा और मोती के साथ नहीं डालना चाहिए।

राहु के रत्न गोमेद के साथ माणिक्य, मूंगा, मोती और पुखराज नहीं पहनना चाहिए। इनमें से कोई भी रत्न गोमेद के साथ पहनने पर निर्णय लेने में परेशानी होती है। भ्रम की स्थिति बनी रहती है।

राहु की तरह ही केतु के रत्न लहसुनिया के साथ भी माणिक्य, मूंगा, पुखराज और मोती नहीं पहनना चाहिए। इन रत्नों को लहसुनिया के साथ पहनेंगे तो काम बिगड़ने लगेंगे चिड़चिड़ापन रहेगा इसलिए यदि रत्नों के बेहतर परिणाम चाहते हैं, तो दो शत्रु ग्रहों के रत्न एक साथ नहीं पहनें।

  गुरमीत बेदी 
gurmitbedi@gmail.com

PunjabKesari Gemstones effects in vedic astrology


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News