Planetary stones: ग्रहों को प्रसन्न और भाग्योदय करते हैं ये रत्न
punjabkesari.in Wednesday, May 10, 2023 - 09:52 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Most powerful gemstone in astrology: राशि अथवा लग्नानुसार लग्नेश (प्रथम भाव) पंचमेश एवं नवमेश के रत्न धारण करने से सफलता मिलती है। उक्त रत्नों से संबंधित लॉकेट पहनने से भी ग्रह बाधा का निवारण हो सकता है। विभिन्न लग्नों के अनुसार भाग्योदयकारी रत्नों का चयन आप कर सकते हैं।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
मेष- मूंगा, माणिक्य, पुखराज
वृषभ- हीरा, पन्ना, नीलम
मिथुन- पन्ना, हीरा, नीलम
कर्क- मोती, मूंगा, पुखराज
सिंह- माणिक्य, पुखराज, मूंगा
कन्या- पन्ना, नीलम, हीरा
तुला- हीरा, नीलम, पन्ना
वृश्चिक- मूंगा, पुखराज, मोती
धनु- पुखराज, मूंगा, माणिक्य
मकर- नीलम, हीरा, पन्ना
कुंभ- नीलम, पन्ना, हीरा
मीन- पुखराज, मोती, मूंगा
ध्यान रखें
अपने भाग्योदयकारक रत्नों की अंगूठी बनाकर शुभ मुहूर्त में पहन लें। रत्न पहनने से पहले अंगूठी या लॉकेट को कच्चे दूध से धोकर शुद्ध कर लें।